Home न्यूज अरेराज में भू- माफिया सक्रिय, एसडीएम का आदेश हवा, सरकारी भूमि पर...

अरेराज में भू- माफिया सक्रिय, एसडीएम का आदेश हवा, सरकारी भूमि पर बन रहा मकान

अरेराज। एसके पांडेय
अरेराज क्षेत्र के अरेराज-मोतिहारी पथ में पथ निर्माण विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन पर एसडीएम अरेराज के रोक केबावजूद भी अवैध भवन निर्माण किया जा रहा है द्य दिलचस्प बात यह है कि 04 मार्च 2023 को अनुमंडलपदाधिकारी अरेराज संजीव कुमार ने उक्त भू-खंड पर किसी प्रकार के निर्माण की मनाही की थी। उस दिन जमीन खाली थी, लेकिन इनके रोक के बाद से भू-माफियाओं ने रात दिन निर्माण कार्य करके पक्का मकान
बना लिया हैद्य इस दौरान पुलिस अवैध निर्माण कार्य को देखकर भी मौन है। बताते चलें कि खाता 219 खेसरा 340 का 14 कट्ठा 16 धूर जमीन एवं खाता 122 खेसरा 355 की 05 डिसमिल जमीन ,मोतिहारी-अरेराज पथ में अधिग्रहित की गयी है। इसका खुलासा अरेराज अंचलाधिकारी द्वारा एसडीएम अरेराज को भेजे गए जांच
प्रतिवेदन से हुआ है। लाख टके का सवाल यह है कि रोक के बावजूद भी उक्त सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कैसे हो रहा है। गौरतलब हो कि 1948 में पथ निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के लिए उक्त भू-खंड का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भी भू-अर्जन विभाग द्वारा भू-धारियों को कर दिया गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी पवन कुमार झा ने बताया कि उक्त भू-खंड पथ निर्माण विभाग द्वारा अधिग्रहित है, जिसका जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित किया जा चुका है।

Previous articleपूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर आरसीपी सिह को पूर्व प्रदेश सेनानी अध्यक्ष डॉक्टर लाल बाबू सिंह ने किया सम्मानित
Next articleप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत स्वास्थ्य जांच के साथ आयरन, कैल्सियम व अन्य दवाओं का हुआ वितरण