मोतिहारी। एसके पांडेय
जिले के सदर अस्पताल समेत विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ कोविड जाँच वटीकाकरण किया गया । सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि कोरोना काल में
गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीकाकरण से सुरक्षा प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को साफ- सफाई के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल स्वयं रखना है। गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार का भी उपयोग करना चाहिए ताकि गर्भवती व गर्भस्थ शिशु पर कोई आंच न आए। उन्हें समय-समय पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए। वहीँ डीसीएम नन्दन झा ने बताया कि संस्थागत प्रसव के बाद जननी योजना का लाभ मिलता है। स्वास्थ्य जांच के साथ आयरन, कैल्शियम व अन्य दवाओं का वितरण भी हुआ ।
ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत इलाज व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं की बीपी,शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन
एचआईवी, एफएचएस, व अन्य जाँच की गई। इस दौरान आयरन, कैल्सियम व अन्य दवाओं का वितरण किया गया।