Home न्यूज जन सुराज पदयात्रा 188 वां दिनः पीके का पीएम मोदी पर तंज,...

जन सुराज पदयात्रा 188 वां दिनः पीके का पीएम मोदी पर तंज, कही यह बात

सोनपुर सारण। अशोक
जन सुराज पदयात्रा के 188वें दिन की शुरुआत सारण के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत स्थित पदयात्रा कैंप में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ गोपालपुर पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा चतुरपुर, परमानंदपुर, गोविंद चक, खरिका होते हुए सोनपुर प्रखंड अंतर्गत भरपुरा पंचायत के के.पी.एस.पी हाई स्कूल मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। आज प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच गए। उनकी स्थानीय समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने की बात कही। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 3 आमसभाओं को संबोधित किया और 6 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 11 किमी की पदयात्रा तय की।

’मोदी जी के 56 इंच का सीना और गुजरात के विकास मॉडल पर आपने वोट दिया है, इसलिए बिहार के लोगों को मजदूरी करने गुजरात जाना पड़ता है’

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पदयात्रा के माध्यम से आपको बताने आया हूं कि आप जिस चीज़ पर वोट कर रहे हैं वो देर से ही सही आपको मिल तो रहा है। आपने राम मंदिर के लिए वोट किया तो राम मंदिर 30 साल लेट ही सही बन तो रहा है, आप वोट किए हैं 5 किलो अनाज के नाम पर तो बिहार में कितना भी भ्रष्टाचार है फिर भी आपको 5 किलों अनाज के जगह 4 किलों ही सही घर-घर अनाज मिल तो रहा है, आपने वोट किया था जाति को देखकर तो जाती की गणना पूरे बिहार में हो ही रही है। आपने वोट किया था मोदी जी, के 56 इंच का सीना देखकर तो टीवी में आय दिन चमकता हुआ चेहरा आपको दिख ही रहा है। आप बिहार के लोग वोट दिए थे गुजरात में विकास की कहानी सुनकर तो गुजरात में रोजगार पाने के लिए बिहार के लड़के मजदूरी करने जा ही रहे हैं। कहने का मतलब है कि जब आप शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट कर ही नहीं रहे हैं तो इन समस्याओं में सुधार होगी कैसे? यही बताने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं।

’लोकतंत्र की ताकत है कि 15 साल में एक नौकरी नहीं देने वालें त्श्रक् को भी अब सरकार में आने के बाद बताना पड़ रहा है कि 20 हजार नौकरी दे दीरू प्रशांत किशोर’

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत देखिए कि जिस त्श्रक् ने 15 साल में एक भी नौकरी नहीं दी, उन्हें अब यह बताने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है कि सरकार में आने के बाद उन्होंने अब तक 20 हजार नौकरियां दे दी। आज लोग मुझे बता रहे थे कि चाचा-भतीजा बिहार को लूट रहे हैं, तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार में आने के बाद वो 10 लाख नौकरी देंगे। सभी लोगों को पता था कि तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख नौकरी का किया गया वादा सरासर झूठा है। आज कम से कम बिहार के लोग उनसे जवाब तो मांग रहे हैं कि आपने जो 10 लाख नौकरी का वादा किया था उसका क्या हुआ? आज राजद जैसे पार्टी को जवाब देना पड़ रहा है यही लोकतंत्र की ताकत है। मैं लोकतंत्र की ताकत बताने के लिए ही पैदल चल रहा हूं वोट नहीं मांग रहा हूं। जिस पार्टी जिस दल को वोट करना है कीजिए पर वोट करने से पहले अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट कीजिए।

Previous articleश्रीरामचरितमानस महायज्ञ एवं श्री राम कथा के सातवें दिन हनुमान जन्मोत्सव पर विस्तार से चर्चा
Next articleभाजपा के स्थापना दिवस पर पार्क एवं महापुरुषों की मूर्ति की हुई सफाई