मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिय प्रखंड की कोठिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में जीविका भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया। स्थानीय मुखिया पुनम देवी ने वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा- अर्चना की । मनरेगा जेई परविंदर सिंह ने बताया कि करीब 14लाख की लागत से पहला जीविका भवन बनेगा, वही बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि जीविका और मनरेगा के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र में इस प्रकार के सभी सुविधा सम्पन्न भवन बनाया जायेगा।
मौके पर मुखिया पूनम देवी, प्रतिनिधि दिनेश राम, डॉ शम्भू प्रसाद, नवल किशोर सहनी, किशुन सहनी, शिव बालक सहनी,एसी सोहन कुमार, प्रेम चन्द्र कुमार, सुनीता कुमारी, चन्दन कुमार, आदि ग्रामीण और जीविका दीदी मौजूद थे।