Home न्यूज तेतरिया में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाया...

तेतरिया में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाया दमखम, विधायक ने किया शुभारंभ

मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिया के फाजिलपुर महायज्ञ मेला में आयोजित दंगल में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेंच। इसमें यूपी, नेपाल, , मध्यप्रदेश,व बिहार अन्य जिलों से आए पन्द्रह जोड़ी पहलवानों ने पहलवानी दिखाई।गल प्रतियोगिता का शुभारंभ पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव, पूर्व विधायक शिवजी, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव ने फीता काटकर किया। उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आधुनिकता के युग में परम्परागत कुश्ती से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए, अतिथि ने कहा कुश्ती से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

इससे सामाजिक सद्भाव बढ़ता है।
इस दौरान बिहार, यूपी व नेपाल से आये पन्द्रह जोड़ी पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाते हुए एक-दूसरे को पटखनी दी। महीला पहलवान बक्सर की रिया और बगहा की रोशनी के बीच कांटेदार मुकाबला हुआ। जिसमें रोशनी ने पटखनी देकर विजेता बनीं। वहीं काजल और रिशू कुमारी बनारस के बीच भी रोमांचित मुकाबला हुआ। इसके अलावा शाक्षी, रानी, खुशी सहित पुरूष पहलवान गुड्डू, कैलाश, राजेन्द्र, नेपाल के धानू ने भी दमखम दिखलाया। , उन्हें विधायक, पूर्व विधायक, घेघवा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, सरपंच टुनटुन यादव, संदीप कुमार यादव, मुखिया सुरेंद्र राय,पस, अरविंद कुमार यादव, अभिषेक कुमार, मुन्ना यादव, दिनेश यादव, बिनोद गुप्ता , मनोज यादव,आदि ने पुरस्कृत किया । मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक और समिति मौजूद थे।

Previous articleपति का प्यार पाने के लिए महिला ने प्रेमी की करा दी हत्या, एसपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Next articleतेतरिया के इस पंचायत में जीविका भवन निर्माण कार्य के लिए हुआ भूमि पूजन