Home न्यूज राहुल गांधी की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी...

राहुल गांधी की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी कार्यालय परिसर स्थित गांधी मूर्ति के नीचे दिया धरना

मोतिहारी। अशोक वर्मा
केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी का कोर्ट के आदेश के बाद सदस्यता रद्द करने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कार्यालय प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल में शहीद स्मार्क स्थित महात्मा गांधी जी के आदमकद प्रतिमा के नीचे जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया।
धरने का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा के केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है, राहुल गांधी का सीधा सवाल है के शेल कंपनियों द्वारा अडानी समूह में लगाया गया ₹20,000 करोड़ का विदेशी पैसा किसका है, के जवाब में राहुल गांधी की सदस्यता मनमाने ढंग से खत्म कर दी जाती है। हर मुद्दे पर प्रवचन देने वाले प्रधानमंत्री अडानी के साथ अपने रिश्तों पर एक शब्द भी बोलने को तैयार क्यों नही हैं।
अडानी के शेल कंपनियों में लगा पैसा किसका है आखिर जांच क्यों नहीं हो रही है।
भाजपा अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा क्यों डाल रही है, हमारी मांग है के केंद्र सरकार विपक्ष का मुंह बंद करने के बजाए अपना मौन व्रत तोड़े और अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराई जाए।
इस अवसर पे प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पक्ष में और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए।
उक्त अवसर पे पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मुनमुन जायसवाल, तनवीर खान, इकबाल जफीर, चुमन जायसवाल, रविंद्र प्रताप सिंह, अनवर आलम अंसारी, संजीव कुमार सिंह, रमेश श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौरसिया, जगाराम शास्त्री, विनय उपाध्याय, सत्येंद्रनाथ तिवारी, राजकुमार अंजुमन, अजीत कुमार, रंजन शर्मा, दिलनवाज रशीद, एनएसयूआई के रोहित कुमार, राजेश सिंह, रवि रंजन, सहित कई अन्य उपस्थित थें।

Previous articleपड़ोसियों के बीच विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर रोड़ेबाजी व चाकूबाजी में युवक की मौत
Next articleयात्रीगण कृप्या ध्यान दें, मुजफ्फरपुर- मोतिहारी रेलखंड पर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण 30 मार्च तक परिचालन प्रभावित