Home न्यूज पड़ोसियों के बीच विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर रोड़ेबाजी व चाकूबाजी...

पड़ोसियों के बीच विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर रोड़ेबाजी व चाकूबाजी में युवक की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर में बीते शनिवार की देर रात दो पड़ोसी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान जम कर रोड़ेबाजी लाठी व चाकूबाजी हुई। जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए,घायलों को इलाज लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार रामरती देवी, पति शिव साह और हरिशंकर साह का घर अगल -बगल में महज दो फीट की दूरी पर अवस्थित है। जहां हरिशंकर साह का दो मंजिला मकान है। जबकि शिव साह का मकान एकमंजिल का है। बताया गया कि हरिशंकर का बेटा विनय दिन में छत पर चढ़ कर रामरती देवी के आंगन के तरफ उस समय झांक रहा था,जब रामरती की बहू नहा रही थी, इस बात की जानकारी बहु निशा ने अपने सास रामरती को दी। हालांकि उस दौरान उसके घर के सभी पुरूष सदस्य काम पर गये थे,जब सभी रात में काम कर घर लौटे तो इस बात की पूछताछ होने लगी। इस दौरान पहले गाली गलौज हुआ,फिर देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया,लोग एक दूसरे पर ईट पत्थर चलाने लगे। इस बीच किसी ने रामरती पति शिव साह के 22 वर्षीय पुत्र किशन पर चाकू से वार कर दिया। जिसे लेकर परिजन आनन फानन में हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया कि मृतक किशन तीन भाईयो में मंझला है। उसे तीन बच्चे है,जिसमे दो बेटी एक तीन साल की नीति दो साल की गुड़िया और छह माह का बेटा कार्तिक है। वह ठेला चला कर घर परिवार चलाता है। इस बाबत बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया की मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है।जबकि कुछ लोग घायल है।

सूचना मिलते घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है,जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए पांच लोगो को हिरासत में लिया गया है। मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

 

Previous article’बिहार दिवस सम्मान से नवाजे गए चंपारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, फैंस ने दी बधाई’
Next articleराहुल गांधी की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी कार्यालय परिसर स्थित गांधी मूर्ति के नीचे दिया धरना