Home क्राइम बेतिया में मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा दे नाबालिग दलित युवती...

बेतिया में मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा दे नाबालिग दलित युवती का किया यौन शोषण, भाई ने बनाया अश्लील वीडियो

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया में एक मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग दलित लड़की (17) का यौन शोषण किया। उसने लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद इसी वीडियो से ब्लैकमेल करने लगा। लड़की प्रेग्नेंट हुई तो उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सोनू अली, उसके बड़े भाई इस्राफील अली और बहनोई सईप मियां को गिरफ्तार किया है।

मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर का है। जहां एक दलित लड़की को रक्सौल के एक मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर पहले रेप किया। फिर उसका वीडियो बनाकर उसका यौन शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोपी युवक, उसके भाई और उसके बहनोई समेत 10 लोगों को नामजद किया। हालांकि पुलिस ने एफआईआर के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुर मुहल्ला निवासी सोनू अली ( 25 वर्ष), उसके बड़े भाई इस्राफील अली और उसके बहनोई शिकारपुर थाना क्षेत्र के दिउलिया निवासी सईप मियां को गिरफ्तार कर लिया।

एफआईआर में पीड़ित लड़की के पिता ने बताया है कि सोनू अली अपनी बहन के घर दिउलिया में रहता था। 2021 में जब उनकी बेटी पढ़ने जाती थी तब उसने बहला फुसलाकर अपने प्यार में फंसा लिया। इसके बाद वह बच्ची को दिउलिया स्थित अपनी बहन के घर लेकर गया और उसके साथ रेप किया। रेप के दौरान आरोपी युवक की बहन के बेटे ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद आरोपी वीडियो दिखाकर शादी का दबाव बनाने लगा।
आरोपी ने लगातार दो साल तक पीड़िता का यौन शोषण किया। वह पीड़िता को अपने साथ रक्सौल और दिउलिया के एक किराए के मकान में रखकर उसके साथ शौषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो उसको छोड़ कर फरार हो गया।

पीड़ित लड़की के पिता ने एफआईआर में बताया कि 2 फरवरी को जब वो अपनी लड़की को लेकर आरोपितों के घर रक्सौल गए तो मारपीट कर दोनों को भगा दिया गया। इस दौरान दिउलिया स्थित आरोपित की बहन बहनोई ने भी उनको जलील किया। जिसके बाद थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने एफआईआर के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सोनू अली ( 25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

पंचायत में मामला सुलझाने का बनाया दबाव

पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जब बताया कि उसके साथ रेप किया गया तो वह शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने पंचायती से मामले को सुलझाने की बात कह उन पर दबाव बनाया।

पंचायती के फैसले के बाद युवक ने शादी कर अपने साथ ले जाने की बात कहीं, लेकिन लड़का दूसरे धर्म का था जिसके वजह से उसके समाज के लोग नहीं माने। अंत में युवक पीड़ित लड़की को लेकर किराए के मकान में रहने लगा। इस दौरान जब वह गर्भवती हो गई है तो उसे किराए के मकान में छोड़कर फरार हो गया।

2021 में पीड़िता के पिता ने शिकारपुर थाने में की शिकायत

2021 में पीड़ित लड़की के पिता ने शिकारपुर थाने में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज की थी। उस समय उसने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी और गायब हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर उसके घरवालों को सौंप दिया था। इधर शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Previous articleहरसिद्धि में नाबालिग बच्ची के साथ तीन दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक धराया
Next articleयूथ मुकाम खासः ढाई अक्षर के ‘प्यार’ के चक्कर में जा रही जान, प्रेमिका निकली हरजाई , सनसनीखेज खुलासा