Home न्यूज बेतिया में गरिमा देवी सिकारिया ने एकतरफा मुकाबले में पूर्व डिप्टी सीएम...

बेतिया में गरिमा देवी सिकारिया ने एकतरफा मुकाबले में पूर्व डिप्टी सीएम की बहू को हराया, जीत के बाद कही यह बात

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में करीब 75 फीसदी मत पाकर बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी की बहु (भतीजे की पत्नी) सुरभि घई को लगभग एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। बेतिया नगर परिषद की सभापति के रूप में करीब साढ़े तीन साल तक पदासीन रहीं गरिमा देवी सिकारिया ने बेहतर काम करके लोकप्रियता हासिल की थी।

चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने पर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि रजनीतिक विरोधियों ने कुकृत्य पूर्वक उन्हें हाशिये पर कर दिया था। लेकिन पहले न्यायालय और फिर जनता जनार्दन के न्यायालय में भारी जीत मिली है। उन्होंने कहा कि अपनी पूरी क्षमता से नगर निगम क्षेत्र के हर एक व्यक्ति, परिवार,बस्ती, मुहल्ला की सेवा समर्पित भाव से करूंगी। नगर परिषद की सभापति के रूप में हर साल 50 से 60 करोड़ की राशि खर्च करती रही हूं। नयी नगर निगम सरकार में आंतरिक और बाह्य वित्तीय संसाधनों का उपयोग कर उससे कम से कम चार गुणा से भी अधिक राशि पूरे नगर निगम क्षेत्र के विकास खर्च का प्रयास होगा।

उन्होंने कहा कि विकास के साथ आर्थिक संसाधन भी बढ़ाये जाएंगे। नगर निगम में शामिल आठों ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर शहरी संरचना के अनुरूप बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जायेगा।

किसको कितने पड़े मत

गरिमा देवी सिकारिया- 73748, सुरभि घई-10101, रजिया बेगम-10490 मत ।गरिमा देवी सिकारिया 63 हजार 258 से विजयी।

Previous articleसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर पीएम मोदी की मां हीराबेन की आकृति बनाकर दी श्रृद्धांजलि’
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी के चैलाहां में किसान की गला रेतकर हत्या, घोड़ासहन में ससुराल आये युवक की मौत