Home न्यूज बिहार में दिखने लगा लाॅकडाउन का असर, 24 घंटे में मिले दस...

बिहार में दिखने लगा लाॅकडाउन का असर, 24 घंटे में मिले दस हजार से कम मरीज, सीएम नीतीश ने कही यह बात

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में लाॅकडाउन का असर दिखने लगा है। पिछले हफ्ते कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया, जिसका सकारात्मक असर दिखने लगा है। राज्य में बुधवार को 9863 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पटना सहित तीन जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 977 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि मुजफ्फरपुर में 506 और नालंदा में 523 नए संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,11,740 सैंपल की कोरोना जांच की गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बीमारी पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी किया है।

Previous articleडीएम-एसपी ने मनरेगा रोजगार रथ को दिखाई हरी झंडी, बेरोजगार मजदूरों को दिलाया जाएगा रोजगार
Next articleकटिहार में घर से बाहर निकली नाबालिग को अगवा कर स्टूडियो में ले जाकर किया दुष्कर्म