
मुजफ्फरपुर।अशोक वर्मा।
मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर एनयूजे बिहार की मुजफ्फरपुर इकाई के सदस्यों के द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में धरना दिया गया ।
धरना में शामिल पत्रकारों द्वारा मुंबई पुलिस के द्वारा चैथे स्तम्भ पर हमले की निंदा की गई । गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध करने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस आयुक्त के इस बदले की कारवाई की भी घोर निंदा की गई।
पत्रकार को झूठे मुकदमे में फसाने की कारवाई की निंदा करते हुए पत्रकारों ने उनकी अविलम्ब रिहाई की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में जिले के कई नामी- गिरामी पत्रकारों ने हिस्सा लिया। जिसमे ऋतेश अनुपम, संजीव कुमार,संतोष तिवारी, विक्रम सिंह राजपूत, संदीप कुमार,अभिषेक कुमार ,शिला चंद्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।