Home न्यूज राम जन्मभूमि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण समारोह का भव्य आयोजन,कलश यात्रा...

राम जन्मभूमि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण समारोह का भव्य आयोजन,कलश यात्रा निकाली

मोतिहारी। अशोक वर्मा
अयोध्या राम जन्मभूमि में नवनिर्मित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर की सुप्रसिद्ध महिला डॉक्टर हेना चंद्रा द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंदिर के पास से कलश यात्रा निकाली, जो नगर भ्रमण के बाद श्री महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। जय श्री राम के गगन भेदी उद्बोधन के बीच सभी कलश यात्री काफी प्रफुल्लित थे ।सभी में गजब का उत्साह था। कलश यात्रा में राम लक्ष्मण सीता की झांकी भी सजी थी ।झांकीअति आकर्षक थी। सभा स्थल पर पहुंचते ही कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजक डॉक्टर हेना चंद्रा ने सभी का स्वागत किया तथा श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की आरती उतारी गई ।झांकी में हनुमान का विशाल रूप सजा था। कार्यक्रम के संचालन के दौरान अपने संबोधन में डॉ चंद्रा ने कहा कि आज देश एक नए अध्याय में प्रवेश किया। गुलामी काल मे उस जगह पर कभी दूसरे का अधिकार था,जो लंबे समय तक चला। आजादी के 75 वर्ष बाद अब वह जगह आजाद हुआ और भारत के प्रतिक श्री रामचंद्र जी की वहां मूर्ति स्थापित हुई ।हम उस महत्वपूर्ण दृश्य को देख काफी गौरवांन्वित हो रहे हैं ।आज देश नए युग में प्रवेश किया। भारत कभी स्वर्णिम था,पूनः हम उस युग मे प्रवेश कर रहे हैं। ऐसा महत्वपूर्ण कार्य हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपादित हुआ और आज हम वह दृश्य देख रहे हैं।आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह मूर्ति आम लोगों के दर्शनार्थ खुल जाएगी।उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें राम के आदर्श को अपनाना होगा ।देश ने जिन मुल्यों को खो दिया था हमे उसे धारण करना होगा। मूल्यों को नये सिरे से पुनर्स्थापित करना होगा। देशवासियों में जो भी कमी कमजोरी एवं दुख समस्या है उसको श्री रामचंद्र जी दूर करेंगेना । रामराज्य का मूल स्वरूप हमें है ।उक्त अवसर पर कई भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों को भक्ति रस मे सराबोर किया।कार्यक्रम मे मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी हुआ जिसे सभी ने बड़े एकाग्रचित होकर सुना देखा। प्रसारण में जैसे हीं प्राण प्रतिष्ठा का दृश्य आया उपस्थित लोग झूमने लगे,महिला पुरुषो ने मन का सुंदर उद्गार झूमकर व्यक्त किया।सुंदर नृत्य का नजारा प्रस्तुत हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे अपने संबोधन मे आरएसएस के जिला संघ चालक सुनील पांडे़ ने कहा कि 1000 वर्ष की गुलामी के बाद भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हुए ।मुगलों ने अत्याचार किया था हमारी संस्कृति और धार्मिक धरोहरों पर उन लोगों ने अपना अधिकार किया । आज देश मे पुणः रामराज्य आ रहा है। आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश के लोग वहां दर्शनार्थ पहुंचेंगे। भारत नये युग में प्रवेश कर रहा है। हमें अपने भारत देश भारत को पुणः सोने की चिड़िया बनाना है ,जो कभी था। विश्व हिंदू परिषद के बिहार झारखंड लीगल प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि लंबी कुर्बानी के बाद आज हमें यह सुनहरा दृश्य देखने को मिल रहा है। मैं अपने को भाग्यशाली समझता हूं कि तीन बार के कार सेवा में मैं अयोध्या गया था। जिस दिन वह ढांचा ध्वस्त हुआ मैं उस ऐतिहासिक कार्यक्रम में था।1990 में ढांचे के ऊपर झंडा गाडने के कार्यक्रम में भी मेरी भागीदारी थी। मैं अपने को धन्य समझता हूं। संबोधित करने वालों में उमेश कुमार सिंह एवं हेमंत कुमार आदि थे। उक्त अवसर पर कारसेवकों को सम्मानित किया गया ।सम्मानित होने वालों में गणेश प्रसाद एवं अन्य थे।उक्त अवसर पर नगर के राम भक्तो मे डा० सुभाष चंद्रा, राष्ट्र सेवा मिशन के लालबाबू सिंह,अधिवक्ता सुबोध कुमार आदि थे

Previous articleराष्ट्रीय सेवा मिशन के केंद्रीय उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने सुगौली क्षेत्र में घर-घर जाकर फहराया श्रीराम ध्वज
Next articleराममय हुआ चंपारण: अयोध्या में श्री राममूर्ति प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रोग्राम देखने उमड़ी भीड़