Home न्यूज डॉ. आंबेडकर जयंती पर अभिवंचित समूह के बच्चों के लिए शुरु हुई...

डॉ. आंबेडकर जयंती पर अभिवंचित समूह के बच्चों के लिए शुरु हुई निशुल्क कोचिंग

आदापुर। एसके पांडेय
भारतरत्नद्वय डॉ.भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती एवं डॉ.एम.विश्वश्वरैया की पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनारटोला चौनपुर में शुक्रवार को समारोहपूर्वक अभिवंचित समूह के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुभारंभ मुखिया पन्नालाल प्रसाद ने फिता काटकर किया। बता दें कि उक्त समारोह की शुरुआत सरपंच नसीम अंसारी द्वारा भारतरत्न डॉ.आंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीपार्चन, पुष्पार्चन और मल्यार्पण के पश्चात बच्चों द्वारा संविधान की प्रस्तावना वाचन से हुई। साथ ही,बच्चों के द्वारा शैक्षिक उत्थान,बाल विवाह निषेध, अधिकाधिक नामांकन आदि में बढ़ोतरी हेतु विभिन्न गीति नाट्य की प्रस्तुति दी गयी।
उक्त बाबत, विद्यालय के प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.अंबेडकर आजीवन अभिवंचित समूह के लोगों के उत्थान के लिए संघर्षशील रहे हैं। अतएव,उनके प्रति उत्कृष्ट कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सामाजिक व आर्थिक रुप से अभिवंचित वर्ग से संबद्ध बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी।
विद्यालय में आये अतिथिद्वय को बाल सांसदों ने अंगवस्त्र एवं स्वच्छताग्राही दल ने पुष्पी पौधे देकर सत्कार किया। मंच का संचालन शिक्षक उमेशचंद्र सहनी एवं व्यवस्थापन शिक्षिका रींकी कुमारी ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति बिहार गीत से हुई।
कार्यक्रम में प्रसून कुमार, आशीष कुमार, रुपेश कुमार, संजीव कुमार, शिव भोला कुमार, विकास कुमार, आयुष कुमार, सुशीता कुमारी, पूनम कुमारी, काजल कुमारी, सुधा कुमारी, सीमा कुमारी, रागिनी कुमारी, नंदनी कुमारी, संध्या कुमारी आदि ने भाग लिया।

Previous articleएमएस कॉलेज में चल रहे एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का इस अधिकारी ने किया निरीक्षण, कही यह बात
Next articleनशामुक्ति अभियान के तहत जीविका ने किया संध्या चौपाल का आयोजन