मोतिहारी। एमके सिंह
डीएवी पब्लिक स्कूल नरहा में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने किया । इस मौके पर उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्हें शैक्षणिक बौद्धिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार ग्रहण करने की भी सीख दी उन्होंने कहा कि मैं भी इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण किया था । कहा कि मेरे पिता भी शिक्षक हैं।
चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोतिहारी कांतेश मिश्र , विशिष्ट अतिथि बिहार के क्षेत्रीय अधिकारी एस के झा, अपर जिला जज आरके सिंह , उप क्षेत्रीय अधिकारी बक्सर जोन श्री वी आनंद ,उप क्षेत्रीय अधिकारी के के सिन्हा, उप क्षेत्रीय अधिकारी भागलपुर जोन रमेश शर्मा ,तथा लोकल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य भारत प्रसाद सिंह, प्रोफेसर धनंजय सिंह , पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय से आई अनामिका और उनकी संयुक्त टीम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जोन सी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारीअनिल कुमार, समस्तीपुर जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी नीरज कुमार सिंह , डीएवी नरहाँ के प्राचार्य मुरारी पाठक सहित अन्य डीएवी विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत गिरी ,अश्वनी कुमार सिंह , मनोज कुमार झा, , कौशिक विश्वास, भारती नायक, श्री प्रणव कुमार ,श्री कुंवर सिंह श्रीमती पूनम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया ।
डीएवी पब्लिक स्कूल नरहाँ तथा डीएवी मालीघाट के बच्चों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस शिविर में अपना विचार व्यक्त करते हुए पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्चे वैदिक परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं बच्चों को संस्कारित करने के लिए डीएवी प्रबंधन द्वारा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन समाज के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। बच्चों को शिक्षित व संस्कारित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों व अभिभावकों की है।
इस शिविर के माध्यम से बच्चे जो सीखेंगे की अनुशासित व्यक्ति ही सफल होता है और आगे बढ़ता है। उक्त बातें क्षेत्रीय अधिकारी श्री एसके झा ने लोगों के सम्मुख अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज के कार्यक्रम में हवन मंत्र उच्चारण हिंदी और संस्कृत भाषण के साथ-साथ शंखनाद की प्रतियोगिता हुई जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र,बी डी ओ जीतेन्द्र कुमार सिंह,हरि बिलास सिंह,भरत सिंह, ईश्वरीय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि डॉ बालेन्द्र राय, पुलिस इंस्पेक्टर मधुबन अशोक पांडे, राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे।