Home न्यूज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवादा में भरी हुंकार, तरकश से...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवादा में भरी हुंकार, तरकश से चुन-चुन कर निकले 25 सियासी तीर

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नवादा से मिशन बिहार का आगाज किया। लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी शंखनाद भी नवादा के हिसुआ से किया। इस दौरान शाह के निशाने पर बिहार की महागठबंधन की सरकार रही। अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर बारी-बारी से हमला बोला। तेज्स्वी यादव पर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सियासी तीर छोड़। जिनका निशाना सिर्फ और सिर्फ बिहार की महागठबंधन सरकार थी। शाह ने इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। अब आपको सिलसिलेवार बताते हैं। अमित शाह ने महागठबंधन को किन मुद्दों पर घेरा और नीतीश कुमार को क्या चेतावनी दी।

नीतीश के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अब नीतीश का साथ भाजपा कभी नहीं लेगी, ललन सिंह को बता देना चाहता हूं, कि भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। नीतीश जी पीएम बनने के मोह में राजद के साथ चले गए।

नीतीश पीएम बनना चाहते हैं और लालू के बेटे सीएम
शाह ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है। इसमें बिहार की जनता को पीस रहे हैं। लेकिन में लालू जी को कहने आया हूं। कि नीतीश बाबू को आप जानते हो। प्रधानमंत्री वह बनने से रहे। क्योंकि वहां जगह खाली नहीं है। देश की जनता ने फैसला किया है कि मोदी जी तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। ऐसे में अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो नीतीश कुमार तेजस्वी को कभी सीएम नहीं बनाएंगे।

बिहार की सभी 40 सीटों पर कमल खिलेगा
शाह ने कहा कि 2024 के बाद महागठबंधन नहीं रहेगा। बिहार में एक बार फिर से जंगलराज लौट आया है। लेकिन लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर कमल खिलेगा। और नवादा में भी बीजेपी जीतेगी। बिहार की जनता मोदी जी को 2024 में 40 में 40 सीटें देगी।

लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जाएगी
बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नीतीश सरकार अपने ही वजन से गिर जाएगी। मैंने आज तक ऐसी स्वार्थी सरकार नहीं देखी है।

बिहार में कानून व्यवस्था मोदी ही ठीक कर सकते हैं
अमित शाह ने कहा कि अगर नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा तो पीएम मोदी को सौंप दें। बिहार की कानून व्यवस्था को मोदी जी ही दुरुस्त कर सकते हैं। नीतीश सरका के बस की बात नहीं है।

गर्वनर को फोन किया तो ललन गुस्सा हो गए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने सुबह राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह जी बुरा मान गए। कहा, आप क्यों चिंता करते हैं। मैंने कहा, मैं गृह मंत्री हूं। बिहार की कानून व्यवस्था आप नहीं संभाल सकते, इसलिए हम चिंता कर रहे हैं।

दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे
शाह ने कहा कि 2025 में भाजपा की सरकार बनाइए। फिर देखिए कैसे दंगा करने वालों को उलटा लटका कर सीधा करने का काम करें। यह सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है।

महागठबंधन की ठ।क् सरकार है
शाह ने नीतीश सरकार को ठ।क् सरकार करार दिया और कहा कि भ्रष्टाचार का ठ,अराजकता का ।,और दमन का क्,इन तीन चीजों से मिलकर ये सरकार बनी है। इस बुरी सरकार को उखाड़ कर फेंकना है।

बिहार में विदाखिलाफी वाली सरकार है
नीतीश सरकार को वादाखिलाफी बताते हुए शाह ने कहा कि नीतीश ने कई लोगों को धोखा दिया है। भाजपा अब कभी भी नीतीश के साथ न जाएगी, न साथ लेगी।

बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई
शाह ने पूछा, मुझे बताओ कश्मीर हमारा है या नहीं, धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं। जदयू वालों ने विरोध किया, यह तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहते थे। मोदीजी ने धारा 370 हटाई।

आसमान से ऊंचा बन रहा राम मंदिर
अमित शाह ने पूछा कि अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर बनना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जदयू, राजद, ममता…सब इसका विरोध करते थे। मोदी जी ने एक दिन श्रीराम मंदिर का सुबह शिलान्यास कर दिया।

बिहार के 85 लाख किसानों को हर साल 6 हजार
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार के जरिए बिहार में 85 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिल रहे हैं। वहीं नीतीश सरकार खाद और उवर्क मुहैया न कराकर किसानों को सता रही है।
आवास और गैस सिलेंडर देने का काम किया
पीएम मोदी ने 1 करोड़ 10 लाख परिवार को गैस सिलिंडर दिया, पीएम आवास योजना के तहत 40 लाख आवास देने का लक्ष्य हम केवल बिहार में ही पूर्ण करने वाले हैं।

भ्रष्टाचार की वजह से नवादा में किसानों को खाद नहीं मिली
शाह ने कहा कि केंद्र की ओर पर्याप्त मात्रा में खाद और यूरिया भेजी जाती थी। लेकिन भ्रष्टाचार के चलते किसानों को तय वक्त में खाद मुहैया नहीं हो पाई। इस सरकार ने किसानों पर भी अत्याचार किया है।

इन सबके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार जातिवाद समेत कई मुद्दों पर नीतीश सरकार पर हमला बोला। आपको बता दें अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को वो पटना पहुंचे थे। और देर रात को पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की थी। रविवार को भी पार्टी दफ्तर पर आगामी चुनावों को लेकर मंथन करेंगे।

बिहार में फिर आएगी बीजेपी की सरकार
शाह ने कहा कि जिस तरह रैली स्थ्ल पर आप लोग जर्रे-जर्रे पर दिखाई पड़ते हैं वो बताता है कि मोदी जी बिहार की सभी की सभी सीटें जीतने जा रहे हैं।

जातिवाद का जहर घोला गया
शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जातिवाद का जहर घोला है। और बिहार में जंगलराज के प्रणेता लालू यादव रहे हैं। इन दोनों दलों के साथ कभी राजनीतिक सफर नहीं करेंगे

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
शाह ने कहा कि नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस न्च्। में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया?

बिहार को बढ़ा-चढ़ा कर केंद्र से मिला बजट
2009 से 2015 में बिहार को सिर्फ 50 हजार करोड़ रुपये का बजट केंद्र ने दिया था और 2014 से 2019 में मोदी जी ने 50 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने का काम किया है।

केंद्र की योजनाओं का बिहार को मिल रहा लाभ
शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना से लेकर उज्ज्वला योजना तक, बिहार की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।

Previous articleवीसी के माध्यम से मुख्य सचिव ने डीएम-एसपी संग की बैठक, सासाराम व नालंदा की न हो पुनरावृत्ति इसको लेकर दिये निर्देश
Next articleडीएवी पब्लिक स्कूल नरहां में चार दिनी चरित्र निर्माण शिविर, एसपी ने किया शुभारंभ