मोतिहारी। एमके सिंह
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत बाल विकास परियोजना तेतरिया के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में श्री अन्न प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर जिला परियोजना डीपीओ विंदा लाल व सीडीपीओ रम्भा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान उन्होंने विटामिन युक्त खाद्यान्न सेवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पोषण जागरूकता गतिविधि अपलोडिंग में बिहार देश में पहले स्थान पर है, वहीं तेतरिया परियोजना जिला में दुसरे नम्बर पर है। उन्होने बच्चों को पौष्टिक आहार देने को कहा । वही इस पखवाड़े में बेहतर कार्य करने वाली 18 सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र भी दिये। बाद में पोषण पखवारा जागरुकता रैली भी निकाली गई। मौके पर लिपिक राज कुमार, समन्वयक रविकेश कुमार शर्मा, पर्यवेक्षिका मीनू कुशवाहा, प्रमिला कुमारी, सविता भारती, और सेविका पुनम देवी, अनिता देवी, सरिता कुमारी, प्रमिला देवी, जयंती देवी,रिना कुमारी, पिंकी कुमारी, अनिता देवी, चन्दा देवी, सुनैना देवी , रजिया सुल्तान आदि मौजूद थीं।