मोतिहारी। एमके सिंह
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में तेतरिया व मेहसी के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया के चाय दुकानदार रविंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार ने 445 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। साथ ही स्कूल टापर होने का गौरव प्राप्त किया है। उसे 89ःअक आया है । जिसमें गणित में 97ःअक आया है। तेतरिया हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा है बताया कि बीमारी के चलते महज चार माह में बेड पर लेट कर आन लाइन तैयारी की थी।उसने अपनी सफलता का श्रेय माता मंजू देवी पिता रविंद्र प्रसाद गुप्ता तथा गुरुजनों को देते हुए आगे इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उसके सफलता पर मुखिया सुबोध गुप्ता, कमलेश गुप्ता, पप्पू चौरसिया ,शिक्षक विनोद गुप्ता, सुभाष चौरसिया,राज कुमार गुप्ता, प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव,एच एम साधना सहाय,तारा चंद्र मित्रा आदि ने बधाई दी है
जिले के मेहसी प्रखंड अंतर्गत राजेपुर मिथुन मैथ कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने फिर इस साल मैट्रिक की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर इलाके का नाम रोशन किया है ।इस दौरान राजेपुर के अमोद साह की पुत्री तनु कुमारी 434 अंक और अशोक वर्मा की पुत्री स्मृति प्रिया ने भी 425 अंक ,झिटकहिया गांव के राजेश शाह के पुत्र आनंद कुमार ने 424 अंक हासिल किया है। साथ ही राजेपुर के ही जितेंद्र पासवान की पुत्री प्रिया आंचल कुमारी ने 420 अंक हासिल कर अपने माता पिता, गुरुजन, शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया है। बताया जाता है कि हर साल बेहतर रिजल्ट के लिए यह संस्थान अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है।