Home न्यूज डीएम ने दिए सख्त निर्देश, स्पीडी ट्रायल करा कर एससी-एसटी से जुड़े...

डीएम ने दिए सख्त निर्देश, स्पीडी ट्रायल करा कर एससी-एसटी से जुड़े लंबित वादों का शीघ्र करें निष्पादन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।

 

जिलाधिकारी ने लंबित वादों की गहन समीक्षा की एवं त्वरित निष्पादन का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने स्पेशल पीपी को निर्देश दिया कि स्पीडी ट्रायल करा कर लंबित वादों का निष्पादन कराएं।
अगली बैठक तक प्रोग्रेस नहीं होता है, और मामले का निष्पादन नहीं कराया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। कनविक्शन आवश्यक है पीड़ितों को न्याय मिले । इस दिशा में कार्रवाई की जानी चाहिए।
जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने स्पेशल पीपी के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया है.। जिलाधिकारी ने एक मौका देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर समाहर्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Previous articleलर्निंग लाइसेंस के लिए बार-बार परिवहन कार्यालय जाने के झंझट से मुक्ति, अब घर बैठे मिलेगा सर्टिफिकेट
Next articleडीएम ने की लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश