Home न्यूज डीएम ने की लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, दिए कई...

डीएम ने की लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लघु जल संसाधन विभाग, पूर्वी चंपारण की ओर से नलकूप योजना के तहत नलकूपों के सफल संचालन, रखरखाव, ग्राम पंचायत की नलकूपों की मरम्मत के लिए उपलब्ध कराए गए राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रमंडल को उपलब्ध कराने के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

 

जिला परिषद के सभागार में गुरुवार को संपन्न बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में हुई।
समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने मुखिया व पंचायत सचिव से वार्ता की। वहीं अन्य योजनाओं के संबंध में समीक्षा की।
बैठक में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार, पंचायत राज के वरीय प्रभारी सुधीर कुमार,डीआरडीए निदेशक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सादिक अख्तर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

Previous articleडीएम ने दिए सख्त निर्देश, स्पीडी ट्रायल करा कर एससी-एसटी से जुड़े लंबित वादों का शीघ्र करें निष्पादन
Next articleवाल्मीकि नगरः स्वरांजलि सेवा संस्थान ने ठंड से ठिठुरते दिव्यांगजनों के बीच किया कंबल वितरित