Home न्यूज पूर्वी चंपारण में मौतों का सिलसिला जारी, मरने वालों की संख्या 40...

पूर्वी चंपारण में मौतों का सिलसिला जारी, मरने वालों की संख्या 40 पर पहुंची, नशे की हालत में दो चौकीदार धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में संदिग्ध स्थिति में मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार रात से सोमवार शाम तक आठ और लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस तरह बीते पांच दिनों में मरनेवालों की संख्या 40 हो गई है। सोमवार को मरनेवालों में हरसिद्धि, पहाड़पुर, तुरकौलिया और सुगौली के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं। मौतों का सिलसिला शुरू होने के बाद से तुरकौलिया प्रखंड में सर्वाधिक 16, सुगौली और हरसिद्धि में नौ-नौ व पहाड़पुर में छह लोगों ने संदिग्ध स्थिति में दम तोड़ दिया है। परिजनों के कहना है कि शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। इस बीच मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा है कि संदिग्ध स्थिति में 22 लोगों की मौत हुई है। मेडिकल टीम प्रभावित इलाकों में कैंप कर रही है। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, सदर अस्पताल में अभी 12 लोगों का इलाज हो रहा है। सोमवार को एक मरीज को लाया गया, जिसकी स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया। निजी नर्सिंग होम व स्थानीय स्तर पर भी दो दर्जन से अधिक बीमारों का इलाज हो रहा है। बीमारों में कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर मुआवजे का फैसलारू जानिए कहां करना होगा अप्लाई, किसे मिलेगा पैसा, कौन होगा पात्र?

इस बीच, सोमवार को शराब पीने के आरोप में दो चौकीदार व एक एसपीओ को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान तुरकौलिया के परशुरामपुर से राजेश कुमार ठाकुर व हरसिद्धि के मुरारपुर से देवलाल पासवान को शराब का सेवन करने के दौरान पकड़ा गया। दोनों ने अपने को हरसिद्धि थाने का चौकीदार बताया है। वहीं, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इजरा से समललाल सहनी उर्फ विरेंद्र सहनी को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। उसने अपने को संग्रामपुर थाने का एसपीओ बताया है।
जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि प्रखंड के धवही गांव निवासी ब्रिजेश यादव (35) की सोमवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। धवही गांव के ही मनोज महतो (45) की रविवार देर रात मौत हो गयी थी। पहाड़पुर की उतरी नोनेया पंचायत के रघुनाथपुर निवासी वीरेंद्र साह (35) और पूर्वी सिसवा पंचायत निवासी रमेश महतो (34) की भी इलाज के क्रम में मौत हो गयी। तुरकौलिया के नरियरवा गांव निवासी विनोद पासवान (25) की मौत मुजफ्फरपुर में सोमवार सुबह हो गयी। नरियरवा के ही बूटा पासवान (40) की मौत रविवार देर शाम हो गयी। सुगौली के गिद्धा गांव निवासी जोधन पासवान के पुत्र सुनील पासवान (30) व बगल के टोला बढ़ेया गांव निवासी जयराम यादव के पुत्र रामबाबू यादव (30) की मौत हो गयी।

नशे की हालत में धरे गये दो चौकीदार

जिले में खासकर हरसिद्धि थाना जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी है,वही दूसरी तरफ शराबबंदी को सफल बनाने वाले चौकीदार शराब पीने से गुरेज नही कर रहे है । ऐसे ही दो चौकीदार को उत्पाद पुलिस ने हरसिद्धि से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार

चौकीदार राजेश कुमार ठाकुर और देवलाल पासवान को हरपुर राय पकड़ी चौक से नशे के हालत में पकड़ा गया है।दोनो को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इनके विरुद्ध उत्पाद थाने में एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleस्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ के 48 वीं स्थापना दिवस समारोह तैयारी समिति की बैठक
Next articleशराब तस्करों का बढ़ा मनोबल, पुलिस मुखिबिरी के शक में एसपीओ को मारी गोली, हालत नाजुक