रक्सौल। अशोक वर्मा
मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी द्वारा एसएसबी अधिकारियों की क्षमता वृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सहायक कमांडेंट मनोज कुमार द्वारा की गयी ।
कार्यशाला का संचालन इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा एएचटीयू द्वारा किया गया। प्रशिक्षण प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण, एवम प्लान इंडिया,(।भ्ज्न्) इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा, प्रायस से आरती कुमारी एक्सिस टू जक्टिस प्रियोजन के तहत ,प्लान इंडिया से रामजन्म के संयुक्त तत्वाधान में प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के तहत दिया गया। जिसका उदेस्य मानव तस्करी, बाल यौन शौषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, जैसी मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया इंडो नेपाल बॉर्डर पर कार्यरत एसएसबी अधिकारियों को दिया गया तथा मानव व्यापार संबंधित लघु फिल्म दिखाकर उन्हें प्रेरित किया गया साथ ही उन्हें चाइल्ड लाइन सब सेन्टर रक्सौल द्वारा 1098 निशुल्क आपातकालीन फोन सेवा है जो मुसीबत में फंसे बच्चे और बच्चियों को तत्काल सेवा प्रदान करता है। मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण से, आउट रिच वर्कर, राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, प्लान इंडिया से वेद प्रकाश मिश्रा, तथा चाइल्ड लाइन सब सेन्टर रक्सौल से टीम मेम्बर अभिषेक कुमार, उमेश कुमार श्रीवस्तवा, तथा एसएसबी महिला प्लाटून से सब इंस्पैक्टर नेहा सिंह, तथा 70 की संख्या में एसएसबी महिला/पुरुष अधिकारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया और एसएसबी अधिकारियों को मानव व्यापार संबंधित नुकर नाटक कराकर प्रशिक्षित किया गया।