Home न्यूज घोड़ासहन में मिर्च व्यवसायी लूट व हत्याकांड में मुख्य लाइनर धराया, निकला...

घोड़ासहन में मिर्च व्यवसायी लूट व हत्याकांड में मुख्य लाइनर धराया, निकला शराब कारोबारी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बीते 16 मार्च को हुई मिर्च व्यवसायी लूट व हत्या मामले का मुख्य लाइनर शराब कारोबारी निकला। वह दिन में मदन प्रसाद का पिकअप चलाता था और रात में शराब के कारोबार में संलिप्त रहता था। जिसमें पुलिस ने उसे 214 / 22 शराब के मामले में जेल भेजा था।

मिर्च व्यवसायी की अज्ञात अपराधकर्मियों ने लूट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि मिर्च व्यवसायी से लूट व हत्या के मामले में घोड़ासहन थाने में दर्ज कांड सं.136/ 23 का उद्भेदन करते हुए इस कांड के मुख्य लाइनर को गिरफ्तार किया है। हालांकि लुटेरा एवं शूटर की तलाश में पुलिस की टेक्निकल सेल लगातार काम कर रही है।

एसपी ने बताया कि पुलिस कोटवां ने बताया कि कांड के सफल उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है । इस दौरान पुलिस टीम ने 23.03.2023 को घोड़ासहन थाना क्षेत्र से लाइनर जीवित राय, पिता-कृपाली राय, ग्राम बिजवनी, थाना- जितना, जिला-पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इन्होंने घटना कारित करने में लाइनर के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के नाम का खुलासा हुआ है, जिसे गुप्त रख पुलिस उनके विरूद्ध लगातार छापेमारी कर रही है ।
पुलिस टीम में एसएचओ घोड़ासहन सन्तोष शर्मा ,सअनि अनिल कुमार,टेक्निकल सेल के एसआई मनीष कुमार,चिरंजीवी आदि शामिल थे।

 

 

Previous articleबिहार दिवस पर उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति, बनी मुख्य आकर्षण
Next articleप्रयास जुविनाइल एड सेंटर एवं एसएसबी अधिकारियों की क्षमता वृद्धि कार्यशाला आयोजित