Home न्यूज ब्रेकिंगः हरसिद्धि के गड्डूपुर में चुलाई शराब सहित महिला कारोबारी धराई

ब्रेकिंगः हरसिद्धि के गड्डूपुर में चुलाई शराब सहित महिला कारोबारी धराई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि के गड्डूपुर में छापेमारी कर चुलाई शराब सहित महिला कारोबारी पकड़ी गई है। साथ ही शराब बनाने वाला उपकरण सहित शराब बरामद किया गया है। घटना कृतपूर पंचायत के वार्ड 14 के गड्डूपुर की है। पकड़ी गई महिला कारोबारी रेशमी देवी बताई जाती है। इधर बरामदगी के बाद हरसिद्धि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Previous articleनवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, बाल संसद का भी गठन
Next articleब्रेकिंगः हरसिद्धि में ग्रामीण महिलाओ के साथ साइबर फ्रॉड, हथियार संग तीन बदमाश  धराये