Home क्राइम ब्रेकिंगः मोतिहारी में शराब तस्कर के घर से चोरी के छह ट्रैक्टर...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में शराब तस्कर के घर से चोरी के छह ट्रैक्टर व बोलेरो बरामद, पहाड़पुर में गैरेज में छापेमारी, हुआ सनसनीखेज खुलासा

मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह

मोतिहारी में शराब तस्कर के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराब तस्कर के घर से चोरी की छह ट्रैक्टर और चार बोलेरो भी बरामद की गई है। उक्त बरामदगी मुफ्फसिल थाना के हराज गांव से हुई है।

पहाड़पुर में गैरेज में छापेमारी, हुआ सनसनीखेज खुलासा

पहाड़पुर में गैरेज में छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की बोलेरो काटने का खुलासा किया है। कई चोरी के बोलेरो के पार्ट्स मिले हैं। चोरी के बाद गैरेज में गाड़ी को काटकर पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने की चर्चा है। दो गाडियो को भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गैरेज के मुख्य संचालक सह गाड़ी मिस्त्री हालांकि पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। बता दें कि पहाड़पुर व हरसिद्धि पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। उक्त गैरेज पहाड़पुर के नरकटिया चौक स्थित कलाम मियां के मार्किट में स्थित है। बहरहाल पुलिस फरार गैरेज मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है। उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों के खुलासे की संभावना है।

Previous articleजदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मुहर, जाति जनगणना पर बल, इन कानूनों का विरोध
Next articleब्रेकिंगः एसपी ने मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार को किया सस्पेंड, यह है मामला