मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छौड़ादानो क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से चार लाख रूपये लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है,कि तिनकोनी गांव निवासी सुबंश सिंह प्रतिदिन की तरह सोमवार छौड़ादानों स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकालकर अपने घर तिनकोनी जा रहा था।
इसी बीच तिनकोनी गाँव से लगभग 1.5 किलोमीटर पूर्व पहले से घात लगाए अज्ञात लुटेरे ने बंदूक और चाकू के नोक पर डरा धमका कर संचालक से लगभग 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। मिली जानरारी घटनास्थल आदापुर थाना क्षेत्र में पड़ता है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र विवाद के कारण समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सकी है।