Home लोकल न्यूज एसएसबी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती 30 युवाओं को दिया...

एसएसबी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती 30 युवाओं को दिया इस बात का प्रशिक्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 47 वीं वाहिनी रक्सौल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत भेलाही के 30 सीमावर्ती युवाओं के लिए चलाए गए 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन एंड हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण का समापन आज हो गया।

भेलाही में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेंद्र मणि सिंह कार्यवाहक कमान्डेंट एसएसबी के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए उप कमांडेंट मनोज कुमार ने सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किया। वहीं सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर निरीक्षक दीपक दारा, डारेक्टर जितेंद्र कुमार, मुखिया सुमन पटेल, सरपंच एवं अन्य बल कर्मी उपस्थित थे।

Previous articleBREAKING: छौड़ादानो में सीएसपी संचालक से चार लाख की लूट, घात लगाये बदमाशों ने चाकू की नोक पर छीने पैसे
Next articleआधुनिक जीवन शैली के कारण जन्म ले रहीं कई बीमारियां, वैकल्पिक चिकित्सा से मिल सकता निदान, सेमिनार में बोले चिकित्सक