Home न्यूज बाबा मिलन कार्यक्रम में भाग लेने देशभर से करीब 20000 लोग माउंट...

बाबा मिलन कार्यक्रम में भाग लेने देशभर से करीब 20000 लोग माउंट आबू पहुंचे, बीके रामनाथ भाई ने कही यह बात

माउंट आबू शांतिवन। बीके अशोक वर्मा
बाबा मिलन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देशभर से लगभग 20000 लोग शांतिवन में पहुंच चुके हैं और कई सत्रों में यहां महत्वपूर्ण क्लासेज चल रही हैं, उसी कड़ी में सोमवार को एक अति महत्वपूर्ण विषय घर- घर को मंदिर कैसे बनाएं पर संस्था के वरिष्ठ राजयोगी बीके रामनाथ भाई ने कहा कि भारत मे पहले आदि सनातन देवी-देवता धर्म था। ,एक राज्य, एक धर्म, एक मत और एक झंडा था।

सभी खुशहाल थे आनंद ही आनंद था, वह युग सतयुग था। अब परमात्मा कलप के बाद पुनः अवतरित होकर सतयुग का निर्माण कार्य कर रहे हैं। यह कार्य अब अंतिम चरण में है। बाबा अभी सतयुगी संस्कार भर रहे हैं। वे ब्राम्हण बनाकर उनको उच्च स्थिति तक पहुंचा कर फिर देवता बनाएंगे । अभी पुरुषार्थ करा कर विक्रम विनाश कर रहे हैं। पांचों विकारों से मुक्त हो जाएंगे। भाई जी ने कहा कि ज्ञान जब प्राप्त होता है तो स्मृति स्वतः आने लगती है और संतुष्टता का स्वभाव विकसित होने लगता है। उन्होंने कहा कि कलयुग में चारों तरफ कांटे ही कांटे दिख रहे हैं लेकिन कांटो से बच कर कैसे चला जाए यह रास्ता बाबा ही बताते हैं। रामनाथ भाई ने स्वच्छता पर बताया कि आंतरिक एवं बाह्य दोनों पवित्र और स्वच्छ होना चाहिए क्योंकि देवतायें पूर्ण स्वच्छ थे ।उन्होंने कहा कि शुभ वृत्ति ही बेहतर संस्कार प्राप्ति का आधार बनता है।

 

उन्होंने विवेकानंद के प्रसंग को रखते हुए कहा कि विवेकानंद ने एक सौ ब्रह्मचर्य लोगों की इच्छा व्यक्त की थी जिनके द्वारा पवित्र दुनिया निर्माण कर सकें ,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज ब्रह्माकुमारी संस्था में बाल ब्रह्मचारीनी हजारों बहने समर्पित हैं साथ साथ लाखों भाई बहन घर गृहस्थ में रहते हुए पवित्रता धारण कर ब्रह्मचर्य जीवन जी रहे हैं जो दुनिया के लिए एक आश्चर्यजनक बात है। उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान कहा की अब विकार को सिर्फ छोड़ना नहीं है बल्कि बहुत कुछ करना है। स्वच्छता के ऊपर उन्होंने कहा कि शरीर, घर ,वस्त्र और आसपास गांव मोहल्ला सभी को स्वच्छ रखें। ब्रह्माकुमारी संस्था में भोजन की पवित्रता पर जोर दिया गया है इस विषय पर उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में भोजन पर पावरफुल दृष्टि देकर ग्रहण किया जा सकता है। उन्होंने माताओं के महिमा पर कहा कि भगवान ने स्वयं भारत माता कहा है। भारत में नारी का काफी सम्मान है रहा है और इस संस्था का बागडोर नारी शक्ति के हाथों में है।उन्होंने कहा कि आज की मुरली में बाबा ने कहा है कि बच्चे जन्म मरण में आने से आप थक चुके हो और बाबा अभी आपका पैर दबाने आया हुआ है। उन्होंने स्मरण दिलाया कि कानपुर की एक माता का पैर बाबा ने दबाया था। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहां सब कुछ ठीक हो जाता है। सिंपल से सिंपल लिविंग वाली जीवन जीने की सलाह ब्रह्मा बाबा ने साकार में दिया था । जब संपूर्ण स्वच्छता में हम उतर जाएंगे तो घर-घर गृहस्थ आश्रम हो जाएगा । उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है।

Previous articleमोतिहारी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को दबोचा
Next articleवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम की उपस्थिति में लीविंग नो सिटीजन बिहाइंड विषय पर वेबिनार