Home न्यूज धारा 370 पर भाजपा ने बोला कांग्रेस पर हमला, कानून मंत्री रविशंकर...

धारा 370 पर भाजपा ने बोला कांग्रेस पर हमला, कानून मंत्री रविशंकर बोले- कांग्रेस देश विरोधियों के साथ खड़ी, यह धिक्कार का विषय

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के पंचायत चुनाव में गुपकार गठबंधन का समर्थन करने और उससे हाथ मिलाने पर कांग्रेस पर हमला बोला है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस देश विरोधियों के साथ खड़ी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, गुपकार घोषणा के लिए पीपुल्स अलायंस ने अनुच्छेद 370 की बहाली को अपना एजेंडा घोषित किया है। वे जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम सहित कुछ कानून नहीं चाहते हैं ताकि वे भ्रष्टाचार जारी रख सकें।
कानून मंत्री ने कहा, कश्मीर में गुपकार डिक्लेरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस है। ये जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के लिए साथ चल रहे हैं। इसमें 10 पार्टियां हैं, जिसमें प्रमुख रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है और अब कांग्रेस भी उसमें आ रही है। प्रसाद ने कहा, इनका एक निश्चित एजेंडा है कि अनुच्छेद 370 को फिर से लागू किया जाना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला जैसे कुछ लोग तो इस सीमा तक चले गए कि उन्होंने कहा है की अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करवाने के लिए चीन की भी सहायता लेनी पड़ें तो हम लेंगे। उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर की दो क्रूर हकीकत हैं। भारत का बंटवारा हुआ पाकिस्तान से शरणार्थी आए। जो कश्मीर में रह गए उनको वोट देने का अधिकार, मकान-जमीन लेने के अधिकार नहीं हैं। पर जो वहां से निकलकर पंजाब से आगे निकल गए वो प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री भी हो गए। कश्मीर की ये क्रूर नीयती थी।

संबित पात्रा ने बताया ‘गुप्तचर गठबंधन’
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अब जबकि कांग्रेस गुपकार गठबंधन में शामिल हो गई है, तो उसे यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के उस बयान का समर्थन करती है जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए कथित तौर पर चीन से मदद की बात की थी। पात्रा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के तिरंगा नहीं उठाने संबंधी बयान पर भी कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा, ये गुपकार है या गुप्तचर है? ये कौन सा गठबंधन है? ये गुप्तचर गठबंधन क्या चाहता है?… ये वही चाहता है जो पाकिस्तान चाहता है, जो हिंदुस्तान के दुश्मन देश चाहते हैं।

पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलने में लगे, लेकिन कुछ लोग देश का अहित सोच रहे
उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास ओर सबका विश्वास के सपने का आगे बढ़ाते हुए जम्मू एवं कश्मीर के विकास में लगे हुए हैं, वहीं कुछ राजनीतिक दल ऐसे हें जो देश का अहित सोचते हैं। पात्रा ने कहा कि गुपकर गठबंधन को मुख्य उद्देश्य अनुच्छेद 370 को रोकना है। पात्रा ने कहा, ये बहुत ही धिक्कार का विषय है। ये कोई चीन और पाकिस्तान का कानून नहीं है, जिसे वे रोकना चाह रहे हैं। ये हिंदुस्तान का कानून है और इसे यहां की संसद ने बनाया है और लोकतांत्रिक तरीके से बनाया है।

क्या सोनिया और राहुल फारुक और महबूबा के बयान का समर्थन करते हैं
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गुपकार गठबंधन में शामिल एक दल के नेता फारुक अब्दुल्ला कहते हैं कि वह चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे जबकि दूसरे दल की नेता महबूबा मुफ्ती कह रही है कि वह तिरंगा नहीं उठाएंगी और ना ही उठाने देंगी।

उन्होंने कहा, एक चीन के साथ मिलना चाहता है और दूसरा तिरंगा नहीं उठाना चाहता है। इन सबके बीच पी चिदंबरम कहते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाना अनुचित है और हम इसकी वापसी चाहते हैं। ये सब जुड़े हुए हैं। पाकिस्तान भी यही चाहता है। पाकिस्तान ने हर मंच पर अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की है। हर जगह कह रहा है कि अनुच्छेद 370 हटना अच्छी बात नहीं है। इसे वापस किया जाना चाहिए, यह कहते हुए वह संयुक्त राष्ट्र तक चला गया। ये गुप्तचर अलायंस भी वहीं कह रहा है। उसमें राहुल जी और सोनिया जी सम्मिलित हैं।
भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वे अब्दुल्ला ओर महबूबा मुफ्ती के बयानों के साथ हैं या उसके खिलाफ। उन्होंने पूछा, आप इनको खारिज करते हैं या समर्थन करते हैं। आप इन वाकयों के साथ खड़े हैं या विरोध में खड़े हैं।

 

Previous articleनीतीश कुमार ने सातवीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ, दूसरे नंबर पर भाजपा के तारकिशोर प्रसाद को दिलाई गई शपथ
Next articleसीएम नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच किया विभागो का बंटवारा, जाने किसको मिला कौन से मंत्रालय