
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में राजभवन में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चैहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने मंत्री के रूप में शपथ लिया । तीसरे नंबर पर भाजपा की रेणु देवी ने शपथ ली। वहीं जेडीयू कोटे से पूर्व विस अध्यक्ष विजय चैधरी ने चैथे नंबर पर शपथ ग्रहण किया। बिजेन्द्र प्रसाद यादव पांचवे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली है।
वहीं छठे नंबर पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चैधरी ने शपथ ली है। वहीं मेवालाल चैधरी ने सातवें नंबर पर शपथ लिया है।शीला कुमारी आठवें नंबर पर शपथ ली हैं। वहीं संतोष सुमन ने नौवें नंबर पर शपथ ग्रहण किया। मुकेश सहनी दसवें नंबर पर,11 वें नंबर पर मंगल पांडेय ने शपथ ली. अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने 12 वें नंबर पर व रामप्रीत पासवान को 13 वें नंबर पर शपथ दिलाई गई। जीवेश मिश्रा चैदहवें नंबर पर शपथ ली.रामसूरत राय ने पंद्रहवें नंबर पर शपथ ली।
अमित शाह भी राजभवन में मौजूद
इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद हैं।