Home क्राइम बड़ी सफलताः मोतिहारी पुलिस ने एके 47 संग कुख्यात बदमाश कुणाल सिंह...

बड़ी सफलताः मोतिहारी पुलिस ने एके 47 संग कुख्यात बदमाश कुणाल सिंह को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा गठित एसआईटी टीम ने कुख्यात अपराधी को एके 47 के साथ गिरफ्तार किया। चकिया एएसपी के नेतृत्व में पीपराकोठी थाना पुलिस सहित टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस ने कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुणाल सिंह पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज है। एसपी को दी गयी गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। एसपी ने वैज्ञानिक तरीके से सत्यापन के साथ ही चकिया एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया।
गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी को एके 47 के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह की गिरफ्तारी के साथ एके 47 बरामदगी की पुष्टि की है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है।

Previous articleयूपी के आगरा में बहन की लैव मैरिज से खफा था भाई, जीजा की गोलीमार कर दी हत्या
Next articleसारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन को ले प्रेक्षक ने की नोडल पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक, दिये ये निर्देश