Home न्यूज सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन को ले प्रेक्षक ने की नोडल पदाधिकारियों संग...

सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन को ले प्रेक्षक ने की नोडल पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक, प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित हो कि बिहार विधान परिषद निर्वाचन हेतु 03- सारण शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2023 का मतदान 31 मार्च एवं मतगणना 5 अप्रैल 2023 को निर्धारित है ।
जिले भर में 03- सारण शिक्षक निर्वाचन हेतु सभी 27 अंचल कार्यालय के मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाता 1739 महिला 261 कुल 2000 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे

03- स्नातक निर्वाचन हेतु सभी 27 प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्रों एवं 1 सहायक मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाता 16740 महिला 4912 थर्ड जेंडर 01 कुल 21653 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

भ्रमण के दौरान प्रेक्षक महोदय द्वारा पिपरा कोठी, मोतिहारी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग ,मीडिया एवं जिला प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कोषांग, प्रेक्षक माइक्रो प्रेक्षक एवं प्रोटोकॉल कोषांग ,विधि व्यवस्था कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, आईटी कोषांग, हेल्पलाइन , नियंत्रण कक्ष- सह -शिकायत निवारण कोषांग, सिंगल विंडो कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के क्रम में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

मतगणना कार्य की पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

मतगणना केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में प्रस्तावित है ।

निर्वाचन प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष- सह-हेल्पलाइन नंबर -06252 -230536 की सुविधा उपलब्ध है ।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी समीर सौरभ , अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कोषांग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

 

Previous articleबड़ी सफलताः मोतिहारी पुलिस ने एके 47 संग कुख्यात बदमाश कुणाल सिंह को दबोचा
Next articleकार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को शोकॉज, होगा कड़ा एक्शन