Home न्यूज अरेराज सोमेश्वर धाम मंदिर परिसर में एक माह के अंदर होगी एटीएम,...

अरेराज सोमेश्वर धाम मंदिर परिसर में एक माह के अंदर होगी एटीएम, पीएनबी के अंचल प्रमुख ने की घोषणा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पंजाब नेशनल बैंक अंचल प्रमुख सुधांशु शेखर दास, मंडल प्रमुख चंपारण एमके मोहन ने अरेराज स्थित पंजाब नेशनल बैंक का निरीक्षण किया। बैंक के कार्य कलाप व बैंक के उपभोक्ताओं से बात की। उपस्थित उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मियों की प्रशंसा करते हुए मित्रवत व्यवहार की बात अधिकारियों से कही। अधिकारी द्वय ने निरीक्षण के दौरान प्रसन्नता व्यक्त किया। उसके पूर्व अधिकारीयों ने बिहार प्रसिद्ध श्री सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजन अर्चना किया। सोमेश्वरनाथ धाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही महादेव की महिमा के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों ने महादेव का दर्शन कर अपने आपको धन्य महसूस किया। महामंडलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने महादेव मंदिर परिसर में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम खोलने की विशेष मांग की गयी। जिसको देखते हुए अंचल प्रमुख ने सहमति प्रदान करते हुए एक माह के अंदर एटीएम लगाने का आश्वासन दिया। मौके पर अतुल कुमार सिन्हा मुख्य प्रबंधक, आनंद कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक, शैलेश कुमार शाखा प्रबंधक नवादा गोविंदगंज अरेराज, निखिल रंजन, सुनील कुमार, रोहित चौबे, त्रिपुरारी मिश्रा, ब्रजेश तिवारी, अंगेश कुमार रामस्वरूप राम सहित बैंक कर्मी मौजूद थे।

Previous articleजातीय जनगणना पर बिहार सरकार को फिर झटका, पटना हाईकोर्ट ने खारिज की यह याचिका
Next articleएसएनएस महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिनी शिविर संपन्न, प्राचार्य ने कही यह बात