Home न्यूज एसएनएस महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिनी शिविर संपन्न, प्राचार्य ने...

एसएनएस महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिनी शिविर संपन्न, प्राचार्य ने कही यह बात

मोतिहारी। अशोक वर्मा
एसएनएस महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार द्वारा की गई। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों द्वारा इन सात दिनों में किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर एनएसएस द्वारा किए गए जागरूकता प्रयासों की भी प्रशंसा की ।
प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अमित सातनकर ने शिविर में किए गए कार्यों पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी स्वयसेवको द्वारा इस शिविर में किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख़्वाब फाउंडेशन के संचालक मुन्ना कुमार थे उन्होंने विद्यार्थियों को अपने मोटिवेशनल व्यक्तित्व से अभिभूत कर दिया श्री कुमार ने कहा कि सामाजिक कार्य व्यक्ति के जीवन को सुखमय और आनंदित कर देता है। छात्रों को एनएसएस से जुड़कर पढ़ाई करते हुए मानवता की रक्षा हेतु शानदार कदम बढ़ा सकते है
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा दी गई जिसने सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया
अंत में महाविद्यालय प्राचार्य एवं अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल दिया गया सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के खिताब से कपिल अहमद आजाद को नवाजा गया
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मिंकेश चौधरी, डॉ रूपेश कुमार ,प्रो नितेश कुमार, डॉ सुरेश नारायण ,डॉ सुधा कुमारी ,डॉ मनीष यादव, डॉ. प्रभाकर कुमार, डॉ.सी.के पांडे डॉ. विक्रम सिंह कार्यालय सहायक रामकृष्णा ,विजय यशवंत और इसके अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों में रंजीता आंचल, प्रिया, अंशिका, ज्योति साहिल पांडे ,विक्की ,मोहित अमरजीत आदि उपस्थित रहे।

Previous articleअरेराज सोमेश्वर धाम मंदिर परिसर में एक माह के अंदर होगी एटीएम, पीएनबी के अंचल प्रमुख ने की घोषणा
Next articleमुखियों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ 30 मई को विरोध मार्च निकालेगा मुखिया संघ