Home न्यूज अरेराजः डीडीसी ने मनरेगा पीओ को लगाई कड़ी फटकार, आठ पीाआरएस के...

अरेराजः डीडीसी ने मनरेगा पीओ को लगाई कड़ी फटकार, आठ पीाआरएस के वेतन पर लगाई रोक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज नगरपंचायत के सभागार में शनिवार को अनुमंडल के चारो प्रखंड की मनरेगा,पीएम आवास,शौचालय सहित विकास कार्यो की समीक्षा डीडीसी कमलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान मनरेगा कार्य मे लापरवारी को लेकर चारों प्रखंड के मनरेगा पीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्धारित समय मे लक्ष्य को पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया गया।

वही खराब परफॉर्मेंस वाले आठ पंचायत के पीआरएस के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी द्वारा अरेराज, पहाड़पुर,संग्रामपुर व हरसिद्धि प्रखंड के पंचायत वार मनरेगा कार्य की समीक्षा की गई. कार्य मे शिथिलता को लेकर अरेराज प्रखंड के मिश्रौलिया,नगदहा,बहादुरपुर व चटिया चिन्तामनपुर पंचायत के पीआरएस के वेतन पर रोक लगाते हुए निर्धारित समय मे लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। वही हरसिद्धि व संग्रामपुर प्रखंड के भी दो -दो पीआरएस के कार्यो में शिथिलता को लेकर वेतन बंद करते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

वहीं सभी मनरेगा पीओ को मानव दिवस का सृजन करने, ससमय भुगतान करने, पेंडिंग कार्यो को जल्द पूरा करने व बकाया का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। वही पीएम आवास योजना में अरेराज प्रखंड के अच्छा परफॉर्मेंस को लेकर बीडीओ को साधुवाद दिया गया. वही पहाड़पुर,हरसिद्धि व संग्रामपुर बीडीओ को एक सप्ताह में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीओ संजीव कुमार,ईओ संदीप कुमार,बीडीओ मनोरंजन कुमार पण्डेय,आदित्य दीक्षित,सुनील कुमार,पीओ अजय सहाय सहित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

 

Previous articleचकिया में वन विभाग ने नहर से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी बरामद की, दो के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleपीएम मोदी ने की मन की बात, नए कृषि कानूनों को बताया क्रांतिकारी कदम, कोरोना को लेकर भी बोले ये बड़ी बात