Home न्यूज अंजुमन इस्लामिया के तथाकथित सचिव की दादागिरी के खिलाफ मदरसा के प्राचार्य...

अंजुमन इस्लामिया के तथाकथित सचिव की दादागिरी के खिलाफ मदरसा के प्राचार्य और शिक्षक दे रहे धरना

मोतिहारी । तनवीर भारती
शहर के गायत्री नगर स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया मदरसा संख्या-66 में 2015 से 17 नवंबर 2021 तक कार्यरत प्राचार्य मो. अरसद व सहायक शिक्षक रेयाज अहमद बुधवार को न्याय के लिए मदरसा के गेट पर धरना दे रहे थे। मो. अरसद ने बताया कि अपीलीय प्राधिकार, बिहार राज्य मदरसा बोर्ड व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्र के आलोक में मदरसा में 14 मार्च को योगदान कर कार्य किया। 15 मार्च को जब वे लोग मदरसा पहुंचे तो मदरसा परिसर में मौजूद डा. परवेज व उनके सहयोगियों ने दोनों को बाहर निकाल गेट में ताला बंद कर दिया। डा. परवेज के व्यवहार से दुखी होकर वे लोग न्याय के लिए धरना पर बैठ गए।

 

सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद मदरसा पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने धरना पर बैठे शिक्षकों व मदरसा के प्राचार्य मो. फयाजुद्दीन से बातचीत कर धरना समाप्त कराया। मदरसा के पूर्व प्राचार्य मो. अरसद ने बताया कि एक साजिश के तहत 2021 में दोनों का तबादला अन्य मदरसा में कर दिया गया। इसको लेकर वे लोग अपीलीय प्राधिकार में चले गए। 19 दिसंबर 22 को प्राधिकार ने पत्रांक 333-334 के तहत फैसला उनके हक में दिया। इसके बाद वे लोग बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड गए और अपना पक्ष रखा। बार्ड ने दोनों के योगदान का पत्र जारी किया, जिसके आलोक में दोनों जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को पत्र प्रस्तुत किया 13 मार्च को विद्यालय अवर निरीक्षक के समक्ष योगदान के उपरांत दोनों को मदरसा अंजुमन इस्लामिया के लिए विरमित कर दिया गया। इसके उपरांत दोनों ने बीईओ तारनी दास के समक्ष योगदान का पत्र दिया और मदरसा में योगदान कर तय समय सीमा तक कार्याे का निर्वहन किया। पूर्व प्राचार्य ने बताया कि मदरसा के प्राचार्य फयाजुद्दीन न्यायालय का स्टे आर्डर दिखा रहे है, जबकि 17 फरवरी 2023 को उक्त न्यायालय द्वारा केस नंबर 1976-2023 को खारिज कर दिया है। इधर डा. परवेज ने बताया कि दोनों शिक्षकों से न्यायालय या सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र मांगा गया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिया।

वही मदरसा में कोई पद रिक्त नहीं होने की बात कहीं गई वहीँ आज असली प्राचार्य बाहर और नकली अन्दर तथा कथित निरस्त कमिटी के सचिव ने किया है उक्त मामले पर मोतिहारी प्रभारी डीएम ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को तलब किया और इसकी पूर्ण जानकारी ली साथ ही प्रभारी डीएम ने शिक्षा पदाधिकारी को दिए कई दिशा निर्देश द्य

Previous articleप्यार में पागल युवती आधी रात को पहुंच गई प्रेमी के घर, कही ऐसी बात की मच गया हंगामा
Next articleचकिया में गुरु-शिष्या का पावन रिश्ता कलंकित, शिक्षक ने छात्रा का किया अपहरण