नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्यार में पागल एक युवती आधी रात में अपना घर छोड़कर प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवती प्रेमी मोनू के साथ शादी करने की बात कहती नजर आ रही है। युवती का कहना है कि अगर उसकी शादी मोनू से नहीं हुई तो वह फांसी लगा लेगी। वीडियो में युवती अपने परिवार वालों को चेतावनी देती नजर आ रही है। उसका कहना है कि वह अपने प्रेमी मोनू के साथ ही रहेगी, उसी से शादी करेगी।
वायरल वीडियो बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। बताया गया है कि युवती का उसी के गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिजन इस रिश्ते पर आपत्ति जताते थे। इसी से परेशान होकर युवती अपने प्रेमी के घर रात के अंधेरे में पहुंच गई और प्रेमी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया। वीडियो में युवती कह रही है कि वह अपने घर से अपनी मर्जी से अकेली आई है।
वो शादी करेगी तो अपने प्रेमी से ही करेगी। प्रेमी या उसके परिवार को अगर परेशान किया गया तो वह फांसी लगा लेगी। बहरहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।