Home न्यूज गणतंत्र दिवस पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ने दर्जनों लावारिस व जरूरतमंदों को...

गणतंत्र दिवस पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ने दर्जनों लावारिस व जरूरतमंदों को कराया भोजन, खिलाई राष्ट्रीय मिठाई

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

वाल्मीकिनगर में 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के मौके पर भारत नेपाल सीमा के आसपास के इलाकों में विशेष चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस भोज में दर्जनों लावारिस दिव्यांगजन ,मानसिक बीमार एवं जरूरतमंदों को पूड़ी सब्जी और राष्ट्रीय मिठाई जलेबी खिलाई गई। इसका शुभारंभ श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली मंदिर के समीप मुख्य मार्ग से किया गया। जहां दिव्यांग हरकेश को सप्रेम भोजन परोसा गया। तत्पश्चात नरदेवी माता मन्दिर तोरण द्वार, गोल चौक गोलंबर, यात्री प्रतीक्षालय, शिवपुरी, तीन आर डी पुल, गंडक बराज, टंकी बाजार, लव कुश घाट, हवाई अड्डा आदि स्थलों पर अस्थाई रूप से भटकने वाले लावारिस दिव्यांग जन, विक्षिप्त गण एवम् जरूरतमंद इस चलंत भोज से लाभान्वित हुए। संस्था के संस्थापक डी. आनंद ने कहा कि यूं तो हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर ऐसे लोगों को भोजन दिया जाता है, लेकिन राष्ट्रीय पर्व एवम् त्यौहार के दिन विशेष व्यंजन परोसा जाता है। आज 74 वां गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का सुखद संयोग है ।

 

ऐसे लोग स्वस्थ होकर संविधान की धारा में जुड़ जाएं। मां सरस्वती ऐसे लोगों को भी ज्ञान दे, हम ऐसी कामना करते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मिठाई जलेबी, पूड़ी, सब्जी आदि वितरित करके हमें परम आनंद की अनुभूति हो रही है। ऐसे लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी और मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद की यह सोच है कि दुनिया के ऐसे लोगों को भी समयानुसार भोजन मिले और उनकी समुचित मानसिक चिकित्सा कराई जाए। सड़कों पर भटकने वाले दिव्यांग जनों को भी समय से भोजन मिले, देश में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि कोई भूखा ना रहे। सड़कों के किनारे ऐसे लाखों लावारिस मानसिक बीमार हैं जो देश के कोने कोने में भटकते रहते हैं।

 

कुछ तो ऐसे हैं जो भिक्षाटन करना पसंद नहीं करते, यदि प्रेम से कोई उन्हें भोजन करा दे तो वैसे दिव्यांगजन भोजन ग्रहण कर लेते हैं। हमें ऐसे लोगों पर दया की भावना रखनी चाहिए । इस मौके पर संस्था को प्रोत्साहित और समय समय पर सहयोग प्रदान करने के लिए स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, डॉक्टर के. एम. राव, डॉक्टर राजू प्रसाद, डॉक्टर लक्ष्मण कुमार, डॉक्टर कृष्ण मोहन राय, जीतेंद्र कुमार, नवरत्न प्रसाद,पटकथा लेखक धर्मेंद्र सिंह, विद्यासागर राणा, एवम् होमलाल प्रसाद आदि लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस विशेष चलंत दरिद्र नारायण भोज कार्यक्रम में रवि कुमार, सुरेंद्र पटवा , विक्की कुमार, कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा, सचिव अखिलानंद, सदस्य विजय कुमार, कामेश्वर श्रीवास्तव , गुटन शर्मा,साहित्यकार सच्चिदानंद सौरभ आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

Previous articleब्रह्माकुमारी बीके अबिता बहन ने स्कूली छात्राओं से नियमित स्कूल आने का कराया संकल्प
Next articleकर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ चंपारण का लाल एनएसीसी कैडेट सर्वेश