Home न्यूज पूर्वी चंपारण में गणतंत्र दिवस समारोह की धूम, गांधी मैदान में प्रभारी...

पूर्वी चंपारण में गणतंत्र दिवस समारोह की धूम, गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने लहराया तिरंगा, कही यह बात

मोतिहारी।अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण में आज गुरुवार को 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह की धूम मची रही। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ जहां जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, मद्य निषेध उत्पाद ने झंडोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं आरक्षी अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे। निर्धारित समय पर प्रभारी मंत्री गांधी मैदान पहुंचे और परेड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने झंडोत्तोलन किया ।उक्त अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने जिले के विकास कार्य को क्रमवार रखा जिसमें 8 निश्चय को सफल कराने के लिए जिला पदाधिकारी को उन्होंने बधाई दी।

 

उन्होंने कहा कि मौसम यद्यपि अनुकूल नहीं रहा प्राकृतिक विपदा रही लेकिन सरकार हर मौके पर लोगों की समस्याओं से अवगत होती रही और उसके समाधान के लिए कार्य किए गए । उक्त अवसर पर परेड में शामिल विभिन्न टोली के सुरक्षाकर्मी, तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने परेड मे शामिल रहे। कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारी मौजूद थे साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र के अन्य अधिकारीगण भी शामिल हुए। न्यायिक अधिकारी, उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता गण, डीएसपी सदर , सदर एसडीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डी एसपी होमगार्ड , विभिन्न कॉलेज के प्राध्यापक गण भी शामिल थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रोफ़ेसर अरुण कुमार ने किया। उक्त मौके पर विभिन्न क्षेत्रों मे विशेष सेवा कार्यों को संपादित करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
जिले के अन्य कार्यक्रमों में न्यायालय मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । समाहरणालय एवं गांधी संग्रहालय मे जिला पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया, आरक्षी कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक ,जिला परिषद मे अध्यक्ष ममता राय ,जिला कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, कर्पूरी सभागार जदयू कार्यालय में अध्यक्ष मंजू देवी, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ,भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, एमएमटी प्रयास बसंतपुर में अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ,नगर निगम परिसर में मेयर प्रीति कुमारी गुप्ता, पत्रकार भवन में संजय कुमार ठाकुर ,भारत विकास परिषद शिवम शाखा में राजेश कुमार गुप्ता, नवजीवन शाखा में विभूति नारायण सिंह, गांधी आश्रम धर्म समाज रोड में गांधी भक्त तारकेश्वर प्रसाद, अरेराज ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र में बीके मीना दीदी ,डॉ अतुल कुमार रोड बेलबनवा ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र में प्रभारी बीके विभा , आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ,गोपाल शाह इंटर कॉलेज में उषा देवी, सुगौली कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष किशोर पांडे, उगम पांडे महाविद्यालय में डॉ० करमात्मा पांडे, राधा कृष्ण सिकारिया बी एड कॉलेज में डॉक्टर शंभू नाथ सिकारिया, भारतीय दलित साहित्य अकादमी कैंप कार्यालय छौड़ादानो में प्रदेश अध्यक्ष जागा राम शास्त्री, रक्सौल ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र में बीके ज्ञानू बहन ,घोड़ासहन सेवा केंद्र मे बीके मीरा बहन, बालगंगा सेवा केंद्र में बीके निशा बहन, सेंट जेवियर्स इंटर स्कूल में प्राचार्य, शरण नर्सिंग होम मे डॉ आशुतोष शरण, चंदना सरजी केयर में डॉ अजय वर्मा, डॉक्टर सी एल झा नर्सिंग होम में डॉक्टर सी एल झा, बेलबनवा नर्सिंग होम में डॉ अतुल कुमार,ने झंडा फहराया।

Previous articleगणतंत्र दिवस पर चकिया अनुमंडल कार्यालय में ई-लाइब्रेरी का विधायक व ब्रावो फार्मा सीएमडी राकेश पांडेय ने किया शुभारंभ
Next articleमोतिहारी में मानव तस्करों से मुक्त कराई गई पांच नाबालिग लड़कियां, तीन दबोचे गये