Home न्यूज ब्रह्माकुमारी बीके अबिता बहन ने स्कूली छात्राओं से नियमित स्कूल आने का...

ब्रह्माकुमारी बीके अबिता बहन ने स्कूली छात्राओं से नियमित स्कूल आने का कराया संकल्प

नरकटियागंज। अशोक वर्मा
ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके अबिता बहन द्वारा एक अति सराहनीय पहल की जा रही है। सेवा केंद्र क्षेत्र अंतर्गत किसी भी शिक्षण संस्थान मे अपनी टीम के साथ पहुंचकर वहां के छात्र-छात्राओं को गुण आधारित शिक्षा देती है, साथ-साथ यह संकल्प भी करा रही हैं कि प्रतिदिन स्कूल आना है, बिना स्नान किए हुए स्कूल नहीं आना है, झूठ नहीं बोलना है और घर पर अपनी पढ़ाई के समय में वृद्धि करनी है। प्रतिदिन सुबह उठते हीं परमपिता परमात्मा शिव बाबा को याद कर उनसे शक्ति लेनी है।

अबिता बहन के साथ सेवा केंद्र की अन्य सहयोगी बहने भी रहती हैं। साथ-साथ जिस क्षेत्र के स्कूल में इनकी सेवा होती है उस क्षेत्र के ब्रम्हाकुमारी भाई बहन को भी शामिल कर लेती है और नैतिक शिक्षा आधारित प्रभावशाली क्लास कराती हैं जिसका असर काफी अच्छा दिख रहा है।

Previous articleपीएम मोदी ने स्कूली बच्चों संग की परीक्षा पर चर्चा, पटना की इस छात्रा ने पूछा बेहद अहम सवाल
Next articleगणतंत्र दिवस पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ने दर्जनों लावारिस व जरूरतमंदों को कराया भोजन, खिलाई राष्ट्रीय मिठाई