Home कोरोना देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 19,078 नए मामले,...

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 19,078 नए मामले, सक्रिय मामले 2.5 लाख

न्यूज डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवक्र
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,078 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 224 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,078 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,03,05,788 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 224 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,49,218 हो गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,926 कोरोना संक्रमण मरीज स्वस्थ हो गए हैं। देश में अब तक 99,06,387 लाख लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,50,183 रह गए हैं।

बता दें कि दुनियाभर में .43 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 18.35 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।  कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है।

Previous articleव्यंग्यः कोरोना काल का पहला हैप्पी न्यू इयर व पिछले साल का रूदनगान
Next articleकेन्द्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन की घोषणा, देश के हर नागरिक को निशुल्क लगाई जाएगी कोरोना वैक्सिन, जबकि इन्होंने किया था यह दावा