Home न्यूज प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में डूबा, एसडीआरएफ व गोताखोरों...

प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में डूबा, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम कर रही तलाश

चकिया। लालबाबू
सरस्वती पूजा समाप्ति के बाद शुक्रवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में एक युवक डूब गया। डूबे युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम के अलावा गोताखोरों को लगाया गया है, परन्तु अभी तक सफलता नहीं मिली है। युवक की पहचान नगर परिषद वार्ड संख्या एक बलुआ बरमदिया के रहने वाले गांधी राय का 29 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है।

घटना को लेकर बताया गया है कि गांव में सार्वजनिक रूप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई थी तथा शुक्रवार की देर शाम गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। जुलूस गांव के समीप स्थित बरमदिया मनियर के पास पहुंचा तथा प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रतिमा के साथ युवक भी गहरे पानी मे चला गया। परन्तु युवक को डूबता देख साथ गये अन्य लोग बचाने का हर सम्भव प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली ।

वहीं युवक की डूबने की खबर तेजी से फैल गई। लोग घटनास्थल पर पहुंच युवक को अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। प्रशासन द्वारा डूबे युवक को तलाशने के लिए एसडीआरएफ की टीम के अलावा गोताखोरों को लगाया गया है। इस बाबत सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि प्रशासन घटना स्थल पर कैम्प किये हुए है। एसडीआरएफ व गोताखोरों टीम मुस्तैदी से तलाशी में जुटी हुई है, परन्तु अभी तक सफलता नहीं मिली है।

Previous articleप्रतिमाओं के विसर्जन के साथ चकिया में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व हर्षोल्ल्लास के साथ संपन्न
Next articleपिपरा पुलिस ने लोडेड पिस्टल व दो कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार