Home न्यूज वार्ड नंबर 28ः स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ रोड का शीघ्र होगा कायाकल्प...

वार्ड नंबर 28ः स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ रोड का शीघ्र होगा कायाकल्प होगाः मन्त्री प्रमोद कुमार

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के वार्ड नंबर 28 के स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ मार्ग में 8 माह तक लगातार रहने वाले जलजमाव से मुक्ति, जल निकासी तथा सड़क निर्माण की समस्या को लेकर एक आवश्यक बैठक विद्यापीठ परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ अतुल कुमार ने की । उक्त बैठक में गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार खुद शामिल थे तथा भाजपा के तेजतर्रार जिला सचिव डॉ लाल बाबू प्रसाद , अनिल कुमार ,प्रदीप कुमार वर्मा, बसंत कुमार ,अजीत कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार गुप्ता के अलावा मोहल्ले के काफी लोग थे। उक्त मौके पर स्थानीय विधायक एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने रेलवे अधीक्षक कार्यालय के डीआरएम, कार्यपालक अभियंता एवं डीएम से दूरभाष पर बात कर नगर परिषद के अधीन उक्त मोहल्ले के पहले की तीन मीटर चौडी सड़क , के निर्माण तथा नाला निर्माण हेतु डीएम को अविलंब पहल करने को कहा ।

उन्होंने यह भी कहा कि यह अति आवश्यक है क्योंकि क्षेत्र के लोग जलजमाव से त्रस्त रहते हैं ।यह जो सड़क पहले से चली आ रही है उस सडक को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण किया जाए तथा नाला निर्माण भी साथ -साथ कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो।
स्थानीय नगर विधायक एवं बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार की इस पहल से मोहल्ले के लोगों मे काफी प्रसन्नता हुई । कईयो ने मन्त्री जी को कहा कि आपके प्रयास से आजादी के बाद की जल जमाव की समस्या से अब हम लोगों को मुक्ति मिलेगी। स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ संस्था के सचिव कृष्णा प्रसाद ने मंत्री प्रमोद कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुये मोहल्ले के लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कहा कि आज के इस बैठक में मंत्री जी ने जो पहल की है वह कबीले तारीफ है।

Previous articleबिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन’ ने किया मकर सक्रांति पर दैनिक मजदूरो के बीच चुडा गुड के पैकट का वितरण
Next articleकांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन की पोस्टर गर्ल के साथ हो गया खेला, कट गया टिकट, यह है कारण