Home न्यूज मधुबन में टेम्पो व ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत,...

मधुबन में टेम्पो व ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत, 4 घायल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन-तेतरिया रोड में मधुबन थाना के बाजीतपुर कॉलेज के पास टेम्पो व ट्रैक्टर की टक्कर में रविवार की रात टेम्पो सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे में टेम्पो सवार 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना करीब 9 बजे रात की है। मृतकों में शिवहर जिला के तरियानी थाना के वृंदावन मुसहरी बाजार के राजेश कुमार सहनी की पत्नी रिंकु देवी(38) व खहेरू सहनी के पुत्र जगदीश सहनी (65)शामिल हैं। वहीं घायलों में वृंदावन मुसहरी बाजार के ही स्व.बृजनंदन सहनी के पुत्र राजेश कुमार सहनी (42),नंदलाल सहनी के पुत्र लालु सहनी (30),मंटु सहनी की पत्नी जुली देवी (40)व स्व.जगदीश सहनी की पत्नी मालती देवी (62) शामिल हैं। बताया जाता है कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

 

जो चकिया में अपने रिश्तेदार के यहां से दाह संस्कार में भाग लेकर घर लौट रहे थे। सूचना पर मधुबन के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान,एसआई श्रेया सिंह,एएसआई राजीव रंजन,शशि भूषण सिंह ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को मधुबन सीएचसी में पहुंचाया। जहां से सभी को प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि इसमें दो गंभीर रूप से घायलों को मोतिहारी से पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली व टेम्पो को जब्त कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार होने में सफल रहा। बताया कि मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है। ट्रैक्टर के मालिक की पहचान की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर से टेम्पो में ठोकर लगने के बाद टेम्पो सड़क के बगल में स्थित कदम के पेड़ से टकरा गया। इससे टेम्पो क्षतिग्रस्त हो गया है।

Previous articleतमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मनीष कश्यप को पुलिस जल्द रिमांड पर लेगी, भेजा गया बेउर जेल
Next articleBSEB Bihar Board 12th Result 2023 :बिहार बोर्ड इंटर के तीनों संकायों में लड़कियों का दबदबा,83.7 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, यहां देखें रिजल्ट