Home न्यूज स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व स्वच्छता समिति सदस्यों...

स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व स्वच्छता समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

मोतिहारी। अशोक वर्मा
स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन को लेकर एक होटल में सेव द चिल्ड्रेन द्वारा एचबीसीसी कार्यक्रम अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि तथा स्वच्छता समिति के सदस्यों का ट्रेनिंग आयोजित किया गया। सेव द चिल्ड्रेन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मुकुल कुमार ने स्वास्थ्य और व्यवहार परिवर्तन पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित स्वच्छता एवं सफाई नहीं होने के कारण देश में 20 लाख बच्चों की मौत पांच वर्ष से कम उम्र में ही हो जाती है। स्वच्छता एवं सफाई को अपनी आदत में शामिल कर एवं बच्चों को सीखा कर इसे कम किया जा सकता है। उन्होंने जिले में संचालित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड में एचबीसीसी प्रोग्राम कार्यक्रम अंतर्गत हाथ धुलाई कार्यक्रम परियोजना संचालित किया जा रहा है। जिससे करीब एक लाख लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि हम लोग ग्रामीण स्तर पर आईसीडीएस के बच्चों, स्कूली बच्चों तथा समुदाय के साथ हाथ धुलाई और व्यवहार परिवर्तन को लेकर संवाद स्थापित किया है। साथ ही उन्हें हाथ धुलाई के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें 21 दिनों तक निरंतर करने का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि समुदाय को इसकी आदत लग सके। वहीं बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के अध्यक्ष अमर ने कहा कि जीवन मे नई-नई चुनौतियों का आना स्वभाविक है। जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अच्छी आदतों को विकसित कर स्वयं स्वस्थ रहते हुए रोल मॉडल बनें। जबकि समन्वयक सुजीत कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सुगौली प्रखंड में अब तक 128 आईसीडीएस से जुड़े स्कूल के 32415 छात्र- छात्राओं तथा सामुदायिक बैठकों के माध्यम से 1600 बैठक कर 50 हज़ार महिला- पुरूषों से संवाद स्थापित किया जा चुका है।

समारोह का उद्घाटन सेव द चिल्ड्रेन के मुकुल कुमार, अमर, दिग्विजय कुमार, अजहर हुसैन अंसारी, उषा कुमारी एवं हामिद रजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान गिरीन्द्र मोहन ठाकुर एवं प्रमिला चौरसिया ने परियोजना प्रदर्शन कर हाथ धुलाई के 10 स्टेप को अपनाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर प्रथम संस्था से राजीव रंजन, कैरिटास से अमित, सुमित, प्रयास संस्था से विजय शर्मा, युगांतर संस्था से विजय कुमार , मंकेश्वर कुमार पाण्डेय, कृषक विकास समिति से उमाशंकर प्रसाद, सेव द चिल्ड्रेन से गिरेन्द्र मोहन ठाकुर, प्रमिला देवी, हसन इमाम , प्रभु राम, राम सेवक राम, रामप्रवेश कुमार, शैलेंद्र राम, मोहम्मद फारूक, शिवबालक राय, विनय कुमार, सुनील कुमार, पीपी स्टेशन, आशा कुमारी सहित अन्य संस्थाओं के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सेव द चिल्ड्रेन के हामिद रजा ने किया।

 

Previous articleमोतिहारी में पैथ लैब संचालक से मांगी गई 2 करोड़ रुपये रंगदारी, मची सनसनी
Next articleएससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 5 अप्रैल से बेमियादी अनशन करेंगे मुखिया राजू बैठा