
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक बेहद ही शर्मसार करने वाली वारदात हुई है। चैंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महज दस साल का है, वहीं पीड़िता बच्ची महज तीन-चार साल। बता दें कि बंजरिया क्षेत्र में शनिवार देर शाम खेलने के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया।
आरोप दस वर्षीय नाबालिक बच्चे पर लगा है. जो काफी चैंकाने वाली बात है, क्योंकि अमूमन इस उम्र के बच्चे से इस तरह के वारदात की आशंका नहीं रहती, लेकिन लगता है स्मार्टफोन युग ने इस बच्चे को उम्र से ज्यादा ही समझ वाला बना दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है जब बच्ची खेल रही थी तो बच्ची को बहला-फुसला के नाबालिक अपने साथ ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे उसी हाल मे ंछोड़ दिया। बाद में बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर बच्ची और उसके माता-पिता से पूछताछ में जुटी है।