Home न्यूज चंपारण का पिछड़ेपन राज्य सरकार की विफलता का परिचायक, गैर राजनीतिक मंच...

चंपारण का पिछड़ेपन राज्य सरकार की विफलता का परिचायक, गैर राजनीतिक मंच विजन बिहार, एजेण्डा-2025 में बोले रूडी

मोतीहारी। एसके पांडेय
बिहार के उत्तरी सीमांतक स्थित चंपारण का क्षेत्र कई मामलों में प्रसिद्ध है। यह ऐतिहासिक नगर हमारी सभ्यता, संस्कृति और विकास का एक साथ परिचायक है। कई संभावनाएं अपने आप में समेटे हुए यह क्षेत्र वर्तमान में विकास के कई मामलों में पिछड़ा हुआ नजर आता है। इसके लिए सम्मिलित और सम्मन्वित प्रयास समयबद्ध कार्य योजनाओंके साथ यदि लागू हो तो चंपारण की प्रगति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम अर्जित कर सकती है। यह बिहार के घनी आबादी वाले जिलों में से एक है। पर्याप्त संभावनाओं के बावजूद विकासवादी दृष्टि के अभाव में पिछड़ा है। शहर के कचहरी रोड स्थित नया ऑडिटोरियम में गैर राजनीतिक मंच विजन बिहार, एजेण्डा-2025 (विभा-2025) के आज आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रुडी नेउक्त बाते कहते हुए आगे कहा कि केवल चंपारण ही नहीं पूरा बिहार ही पिछड़ा है जबकिकई संभावनाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आज तो पूरा बिहार ही पिछड़ा है। प्रारंभ से शीर्ष तक बिहारी नजर आते है, कहीं कम पढ़े लिखे श्रमिक है तो उसी जगह इंजीनियर भी बिहारीहै, कहीं किसी टीम का छोटा कामगार बिहारी है तो उस टीम का लीडर भी बिहारी है, कहीं किसी कार्यालय में आदेशपाल यदि बिहारी है तो उसी दफ्तर का प्रशासनिक अधिकारी भी बिहार का ही निवासी है। कहने का मतलब है कि उपर से नीचे तक हर हुनर में बिहारी ही नजर आता है, फिर भी पिछड़ा है बिहार। एक बार फिर से बिहार के पिछड़ेपन पर परिचर्चा में भाग लेते पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बिहार के विकास के मार्ग में अवरोधक बने मुद्दों और राजनीतिज्ञों पर तीखा हमला किया।
विभा-2025 के मंच से रुडी ने कहा कि अपने समृद्ध अतीत को याद कर सुनहरे भविष्य की ओर निहार रहा है बिहार। समृद्ध ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य और वर्तमान में पीछड़ापन बिहार की एक तरह से नियती बन गई है। प्राचीन काल से ही बिहार ने लोकतंत्र, शिक्षा, राजनीति, धर्म एवं ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में देश को ही नहीं बल्कि दुनिया को मार्गदर्शन देने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में विधान पार्षद श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा विधायक श्री मंटू सिंह, कामेश्वर
सिंह मुन्ना, प्रो॰ परमेंद्र सिंह, राजेश तिवारी जिलाध्यक्ष ढ़ाका, विभा सदस्य यशवंत सिंह, शंकर आजाद, अंजनी कुमार राजू, राकेश कुमार सिंह, रामानन्द सिंह, अनील कुमार सिंह, विनय शर्मा, बबलु सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, संतोष सिंह, इंजीनियर सत्येन्द्र सिंह, मंटू पांडे, कामेश्वर ओझा, सुमन्त तिवारी, सन्नी सिंह, प्रमोद सिंह, और मुन्ना सिंह के साथ स्थानीय स्तर पर राणारंजीत सिंह, निरज सिंह, विभूती नारायण सिंह, जिला पार्षद अर्जून सिंह, केसरिया विधानसभाक्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अभय कुमार सिंह, राजीव सिंह, रविन्द्र सिंह, भगवान सिंह, राजेश तिवारी,प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सिपाही सिंह, धिरेन्द्र सिंह, विशेश्वर सिंह, हेमन्त सिंह, अमरेन्द्र सिंह,अभिषेक सिंह, चंदन सिंह, नन्हें सिंह, राजीव सिंह, अविनाश सिंह  आदि उपस्थित थे।

Previous articleभाजपा के स्थापना दिवस पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Next articleमेधा सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत