Home न्यूज बकाया वेतन व अन्य मांगों के समर्थन में शिक्षक संघों ने किया...

बकाया वेतन व अन्य मांगों के समर्थन में शिक्षक संघों ने किया डीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बकाया मानदेय, वेतन सहित अन्य मांग के समर्थन में विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा सोमवार को डीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। बिहार पंचायत नगर प्राम्भिक शिक्षक संघ(मूल)बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्वी चम्पारण के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, टीएसयूएनएसएस के अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह, टीपीएसएस के अध्यक्ष संजीत सिंह, र्टीईटी उर्दू के अध्यक्ष मो कैश शिक्षक संघ बिहार के कोषाध्यक्ष फकरुद्दीन सहित अन्य शिक्षक संगठन के अध्यक्षों की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों के अनुसार, होली व शब-ए-बारात जैसे महत्वपूर्ण पर्व में जब अधिकांश जिला में एनआइओएस का बकाया वेतन का भुगतान हो गया तो फिर पूर्वी चम्पारण जिले में भुगतान रोकना कही से उचित नहीं हैं। जबकि कल शिक्षा पदाधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि उनकी तरफ से नहीं रोका गया है। कल हर हाल में भुगतान होगा व बकाया रोकने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन आज दोनों पदाधिकारी ऑफिस में नहीं हैं। इस लिए जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक उनलोगों का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। धरना में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं।

Previous articleमोतिहारी शहर के मजुराहाँ स्थित पावर ग्रिड उपकेन्द्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन
Next articleनीतीश कैबिनेट की बैठक में इस बार फिर नहीं लगी शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर