Home न्यूज निगरानी कोषांग की टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को किया गिरफ्तार,...

निगरानी कोषांग की टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को किया गिरफ्तार, एलपीसी व नक्शा समेत कई कागजात बरामद

– डीएम को मिली थी शिकायत, निगरानी टीम गठित कर की कार्रवाई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निगरानी टीम ने सुगौली अंचल कार्यालय में दलाली का काम करने वाले चार लोगों को शनिवार को छापेमारी कर हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार व एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में जिला निगरानी कोषांग की टीम द्वारा अंचल में दलाली के काम करने वालों को धर पकड़ने के लिए गुरुवार को छापेमारी की गई।

छापेमारी के लिए 5 टीम बनाई गई थी। जो अलग-अलग दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की और तीन लोगों को कागजात के साथ गिरफ्तार किया। अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने बताया कि जिला कार्यालय को सूचना दी गई कि सुगौली अंचल कार्यालय में कई दलाल सरकारी कार्यो को अपने स्तर से करते है और कराते भी है। उनको चिन्हित कर लिया गया था। जिसके बाद डीएम सर के निर्देश पर जिला की 5 टीम छापेमारी की है और चार लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ कागजात एलपीसी, रसीद,अंचल निरीक्षक का फोरवाडिंग कागज,दास्तवेज, मोहर सहित अन्य कागजातों को बरामद किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांचोपरांत समुचीत करवाई की जाएगी।

छापेमारी टीम में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, एएस पी शैशव यादव,अपर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार, डीसीएलआर आर डी राम, शंकर शरण, अरेराज अपर अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, चकिया पदाधिकारी संतोष कुमार,थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

 

Previous articleसफलता का कोई शार्टकर्ट नहीं होता, नये साल पर इन महान शख्सियतों से होइए रूबरू और खुद को बदलने का लीजिए प्रण
Next articleब्रेकिंगः माइक्रो फाइनांस कम्पनी के कर्मी से कैश लूट मामले में हथियार समेत वार्ड सदस्य पुत्र गिरफ्तार