Home न्यूज महिला दिवस पर गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिता, 12 मार्च को निकलेगी...

महिला दिवस पर गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिता, 12 मार्च को निकलेगी प्रभात फेरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

08 मार्च को महिला दिवस पर होली और शबे बरात होने के कारण यह आयोजन आगामी 11 एवं 12 मार्च को आयोजित किये जायेगे।इस दौरान 11 मार्च को प्रातः 8ः00 बजे से गांधी मैदान में बालिकाओं व महिलाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा जैसे कबड्डी,बैडमिंटन व 500 मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा। वही 12 मार्च को बालिकाओं व महिलाओं द्वारा समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाला जायेगा। जिसके बाद पेंटिंग एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजित होगे,साथ ही शाम में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किये जायेगे।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी उक्त कार्यक्रम को लेकर ससमय अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

मौके पर नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Previous articleहिंदू नव जागरण मंच ने पारंपरिक ढंग से मनाया होली मिलन समारोह
Next articleमोतिहारी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पर अटकी सुई