Home क्राइम सीतामढ़ी में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, ग्राहक बनकर...

सीतामढ़ी में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीतामढ़ी में गुरुवार को ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। बता दें कि किराए के एक मकान में ये रैकेट चल रहा था। इसमें शामिल एक नाबालिग समेत तीन युवती और मकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस यहां सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर पहुंची थी। जब मामले का खुलासा हुआ तो रेड मारकर रैकेट में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामला मेहसौल ओपी क्षेत्र के वार्ड-37 बसवरिया सुंदर नगर का है।
जिले के एक एनजीओ के पदाधिकारी ने पुलिस को इस रैकेट की सूचना दी थी। जिसमें बताया गया कि सुंदर नगर स्थित चंदन साह के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय राकेश रंजन के नेतृत्व में नगर, बाजपट्टी और डुमरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया। सेक्स रैकेट की पुष्टि करने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर पहुंची। अंदर बैठे लोग पुलिस वाले से ही लड़की की डील करने लगे। इसके बाद बाहर खड़ी पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियों से करा रहा था देह व्यापार

गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ में बताया गया कि उसका संचालक पुनौरा में रहता है। युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने गिरोह के संचालक के घर पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा स्थित निवास स्थान पर भी छापेमारी की। हालांकि छापेमारी की भनक लगने के कारण आरोपी फरार हो गया। तत्काल डीएसपी मुख्यालय युवतियों से पूछताछ कर रहे हैं।
इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय- 2 राकेश रंजन ने बताया कि एक साल से मकान किराया पर लेकर कर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था।

एनजीओ की सूचना मिलने पर सत्यापन के बाद छापेमारी की गई। जहां एक नाबालिग लड़की समेत तीन युवती को बरामद किया गया है। इस दौरान मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। ऑर्केस्ट्रा संचालन के नाम पर लड़कियों को मकान में रखा देह व्यापार कराया जा रहा था। गिरोह के मुख्य संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Previous articleपति से हुआ झगड़ा तो 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पुलिस से लगाई गुहार
Next articleबेहतर पुलिसिंग के लिए रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान होंगे सम्मानित, डीएसपी ने की अनुशंसा